गर्म पानी में गिरने से लड़की झुलसी, किया भर्ती
ार्म पानी में गिरने से एक लड़की झुलसी, किया भर्तीार्म पानी में गिरने से एक लड़की झुलसी, किया भर्तीार्म पानी में गिरने से एक लड़की झुलसी, किया भर्ती
खगड़िया। एक प्रतिनिधि मानसी थाना क्षेत्र के मानसी घरारी में गुरुवार गर्म पानी में गिरने से एक लड़की झुलस गई। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान मानसी घरारी के पवन चौरसिया के बेटी दिव्या कुमारी के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गर्म पानी में लड़की गिर गई, जिससे वह झुलस गई।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी, इलाजरत
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर लाया। जहां पर का उपचार चल रहा है। घायल की पहचान कमलपुर के नागो पासवान के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि एक अज्ञात बाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
दो बाइक की टक्कर में बेगूसराय जिले की एक महिला जख्मी, भर्ती
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
जिले के मानसी में शुक्रवार दो बाइकों की आमने-सामने के टक्कर में एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान बेगूसराय जिले के सिहमा गांव की रहने वाली बबलू सिंह की पत्नी बॉबी देवी के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि कात्यानी स्थान से पूजा करके वापस अपने घर बेगूसराय की ओर जा रही थी कि इसी दौरान मानसी में दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें वह जख्मी हो गई।
बच्चों को लड़ाई को लेकर पड़ोसी ने महिला को डंडे से मारकर किया जख्मी, इलाजरत
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमरचक्की में बच्चों को लड़ाई को लेकर पड़ोसी ने महिला को डंडे से मारकर शुक्रवार को जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान कुमरचक्की के रहने वाला मनीष कुमार की पत्नी उषा कुमारी के रूप में की गई है। वहीं पर घायल उषा कुमारी ने बताया कि बच्चों को लड़ाई को लेकर पड़ोसी ने डंडे से मारकर उसे जख्मी कर दिया।
बच्चों को लड़ाई को लेकर बुजुर्ग को डंडे से मार कर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है उपचार
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के त्रिभुवन टोल में बच्चों की लड़ाई को लेकर एक बुजुर्ग को पड़ोसी ने डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए शुक्रवार को खगड़िया सदस्य अस्पताल लाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान त्रिभुवन टोल के विष्णुदेव रजक के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि बच्चों को लड़ाई को लेकर पड़ोसी ने घर में घुसकर बुजुर्ग को डंडे से मारकर जख्मी कर दिया।
रास्ता विवाद को लेकर भैंसुर ने बहू को मारकर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के ओलापुर गंगौर में गुरुवार रास्ता विवाद को लेकर भैंसुर ने बहू को डंडे से मारकर शुक्रवार को जख्मी कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान तनुज कुमार सिंह की पत्नी जयंती देवी के रूप में की गई है। वहीं पर तनुज कुमार सिंह ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर मेरे बड़े भाई ने डंडे से मारकर उसकी पत्नी को जख्मी कर दिया।
160 भूमिहीन परिवारों के मिली बासगीत पर्चा
बेलदौर,एक संवाददाता
अनुमंडल कार्यालय गोगरी में गुरुवार को शिविर लगाकर अभियान रेन बसेरा के तहत बेलदौर अंचल के 160 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया। इस दौरान सीओ अमित कुमार, आरओ सत्यनारायण झा मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक शिविर में सबसे अधिक कोसी कटाव से विस्थापित गांव डुमरी, गवास, कंजरी के अलावा पचौत एवं पीरनगरा के 160 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा उपलब्ध करवाया गया। बासगीत पर्चा मिलने पर लाभुकों में खुशीका माहौल कायम है।
बेलदौर: आशा कार्यकर्ता को मिला प्रशस्ति पत्र
बेलदौर, एक संवाददाता।
वर्ष 2024 में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रखंड के कैंजरी पंचायत में कार्यरत आशा कार्यकत्र्ता संगीता कुमारी को पटना में बुधवार को आयोजित समारोह में राज्य सरकार के मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पीएचसी सूत्रों के मुताबिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले आशा कार्यकत्र्ता राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बेलदौर: झूठा मुकदमा में फंसाने की शिकायत
बेलदौर, एक संवाददाता।
महिनाथनगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी जवाहर मुखिया ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने अनुज हीरा मुखिया, अनुज वधू सपना देवी एवं अन्य चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर उल्टे झूठा आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करवाने की साजिश रचने की शिकायत की है। घटना गत 13 जनवरी की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक घटना के दिन नल का जल बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुई, जिसमें नामजद ने आवेदक को मारपीट कर घायल कर दिया एवं 112 के पुलिस टीम को खबर देकर घटनास्थल पर बुलाकर मनगढ़ंत आरोप लगा कर पिता पुत्र को झूठा मुकदमा में फंसाने के नियत से महिला ने पुलिस को आवेदन दे दी। आवेदक के मुताबिक मामले की सूचक सपना देवी का मायके बोबिल पंचायत के भोरहा बासा गांव में है। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने पर सूचक ने अपने पिता एवं तीन भाई को बुलाकर गाली गलौज कर मारपीट के घटना को अंजाम दिया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।