Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMissing Child Found Dead After Seven Days Suspected Murder in Maheshkhunt

लापता बालक का सातवें दिन मिला शव, हत्या की आशंका

लापता बालक का सातवें दिन मिला शव, हत्या की आशंकालापता बालक का सातवें दिन मिला शव, हत्या की आशंकालापता बालक का सातवें दिन मिला शव, हत्या की आशंका

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 29 Dec 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on

लापता बालक का सातवें दिन मिला शव, हत्या की आशंका लापता बालक का सातवें दिन मिला शव, हत्या की आशंका

महेशखूंट थाना क्षेत्र लोहिया चौक निवासी संतोष केशरी का पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डुग्गु गत 22 दिसंबर से था लापता

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

महेशखूंट: लापता बच्चा का मिला शव, आक्रोशित लोगों ने किया थाना का घेराव

महेशखूंट, एक प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के लोहिया चौक निवासी मंतोष केशरी के लापता तीन वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डुग्गू का शव शनिवार को महेशखूंट रेलवे लाइन स्थित गड्ढा से पुलिस ने बरामद किया। लापता बालक का शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मे शव रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। बताया गया कि गत 22 दिसंबर को वह घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। घटना के बाद बच्चा के परिजन स्मैकर द्वारा अगवा किए जाने की आशंका जतायी। लापता बच्चे के पिता मंतोष केशरी ने रोते बिलखते बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डूग्गू रविवार की शाम घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था।अंधेरा छाते ही जब उसे खोजने लगे तो नहीं मिला। वे अपने स्तर से सभी सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, लेकिन सोमवार की सुबह तक बच्चे नहीं मिला। घटना के बाद महेशखूंट थाना में 23 दिसंबर को लिखित आवेदन देकर लापता बच्चे की बरामदगी करने की गुहार लगाई। घटना के बाद बच्चे की मां सपना देवी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलायी जा रही है। पुलिस घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

फोटो: 3

कैप्शन: महेशखूंट: शनिवार को एसडीपीओ की उपस्थिति में घटना की जांच करती एसएफल की टीम।

मोबाइल से बात कर रही महिला की छत से गिरकर मौत

जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत घरारी गांव में शुक्रवार देर रात हुई घटना

मृतका देवकृष्ण कुमार की 26 वर्षीया पत्नी है काजल कुमारी

खगड़िया, एक प्रतिनिधि

जिले के मानसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत घरारी के वार्ड नंबर एक में मोबाइल से बात करने के दौरान छत से गिरकर शुक्रवार की देर रात एक महिला की मौत हो गई। मृतका देवकृष्ण कुमार की 26 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी है। परिजनों ने बताया कि दो मंजिला छत पर मोबाइल पर बात कर रही थी। दिन में छत पर पांच इंच की रेलिंग ईंट की बनायी गई थीं। रेलिंग का जोड़ कच्चा रहने से पैर की ठोकर लगने के बाद वह टूट गई। जिससे महिला छत से सीधे घर के सामने सड़क पर गिर गई। घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया एक साल पहले ही काजल की शादी हुई थी। गत 29 नवंबर को अपनी शादी की वर्षगांठ मनायी थी। शादी की वर्षगांठ मनाने के कुछ दिन बाद पति अपने काम पर मुम्बई चले गए। पति घटना की सूचना के बाद मुंबई से घर रवाना हो गए हैं। इधर मानसी के प्रभारी थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा फिलहाल घटना की उन्हें सूचना नहीं दी गई है। सूचना के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फोटो: 5

कैप्शन: मानसी: शनिवार को घरारी वार्ड एक में शोक संतप्त परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें