प्रवासी लोगों की होगी जांच
खगड़िया | नगर संवाददाता रेलवे स्टेशन पर आने वाले ट्रेनों के हर यात्रियों की
खगड़िया | नगर संवाददाता
रेलवे स्टेशन पर आने वाले ट्रेनों के हर यात्रियों की जांच होगी। खासकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले ट्रेनों के यात्रियों की एंटीजन किट से जांच कराई जाएगी। जिससे पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा सके। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर जांच केन्द्र बढ़ाए जाएंगे।
डीएम आलोक रंजन घोष ने अधिकारियों की टीम के साथ गुरुवार को खगड़िया जंक्शन का जायजा लिया। इस दौरान वहां पर कोरोना जांच के हर स्तर से की गई तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने हिदायत दी कि एक भी यात्री जांच बिना बाहर नहीं जाए। जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन अथवा आइसोलेशन सेन्टर भेजा जाएगा। जिससे उसका समुचित इलाज हो सके। इस दौरान डीएम ने कहा कि दूसरे प्रदेशों ासे आने वाले यात्री खगड़िया जंक्शन के अलावा मानसी और महेशखूंट स्टेशनों पर भी उतर सकते हैं। इसलिए इन सभी रेलवे स्टेशनों पर जांच की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। डीएम ने सीएस को निर्देश दिया कि कम से पांच से छह टीम को इस कार्य के लिए हमेशा तैयार रखें कि जरूरत पड़ने पर उसे कहीं भी भेजा जा सके। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्रबंधक और जीआरपी थानाध्यक्ष को भी कई आवश्यक निर्देश दिए।
सदर अस्पताल का भी किया निरीक्षण: डीएम ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीएनएम स्कूल व जीएनएम हॉस्टल में बने 302 बेड के आइसोलेशन सेन्टर क ो लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। हर स्तर से पूरी तैयारी हो। इसके लि ए बेहतर प्रयास जारी रखें।
वीडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से भी डीएम ने की समीक्षा : डीएम आलोक रंजन घोष ने सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तर अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में कम से कम एक आइसोलेशन सेन्टर को तैयार रखें। जिससे किसी भी परिस्थिति को आसानी से निबटा जा सके। वहीं कोविड जांच केन्द्र व टीकाकरण करने वाले क्र्मिमयों को दो-दो सेट पीपीई किट उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। इस दौरान डीएम ने बीडीओ से कहा कि संबंधित विभाग से कोरोना से लड़ाई में बेहतर समन्वय स्थापित रखें। जिससे किसी भी प्रकार की चूक नहीं रहे। इस दौरान एसपी अमितेश कुमार, डीडीसी अभिलाषा शर्मा, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, एडीएम लोक शिकायत भूपेन्द्र यादव, एसडीओ धर्मेन्द कुमार, एसडीपीओ आलोक रंजन, सीएस डॉ एके सिंह, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद प्रकाश, एसडीसी टेशलाल सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक शशिकांत कुमार आदि मौजूद थे।
गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन के कोविड वार्ड का जायजा लेते डीएम आलोक रंजन घोष।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।