कात्यायनी मंदिर परिसर में मेडिकल छात्रा ने चलाई साफ-सफाई अभियान
खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रविवार पंचायत के बंगलिया गांव में
खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रविवार पंचायत के बंगलिया गांव में अवस्थित माता कात्यायनी मंदिर परिसर में मेडिकल छात्राओं के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिले के श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के मेडिकल छात्राओं के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता कात्यायनी मंदिर पहुंचकर मंदिर के परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया। उसके उपरांत मेडिकल छात्राओं ने माता कात्यायनी का पूजा-अर्चना भी की।ं बंगलिया गांव के स्थानीय शिक्षक मनीष कुमार एवं उनकी पत्नी उसी कॉलेज के छात्रा रितु रानी ने सभी मेडिकल छात्रा का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज खगड़िया मेडिकल छात्राओं के द्वारा साफ सफाई अभियान किया जाता है। वही स्थानीय बबलू कुमार, नीरो सिंह,वकील शर्मा, राजकुमार यादव, मनोज शर्मा ,अजेश सिंह, कैलाश सिंह, सौदागर साह सहित दर्जनों लोग ने इस कार्य की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।