Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMedical Gas Pipeline at Parbatta CHC Lies Useless Despite Grand Inauguration

परबत्ता सीएचसी में हाथी का दांत बना मेडिकल गैस पाइपलाइन

1. बोले खगड़िया:परबत्ता सीएचसी में हाथी का बना मेडिकल गैस पाइपलाइनपरबत्ता सीएचसी में हाथी का बना मेडिकल गैस पाइपलाइनपरबत्ता सीएचसी में हाथी का बना मेडि

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 26 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
परबत्ता सीएचसी में हाथी का दांत बना मेडिकल गैस पाइपलाइन

परबत्ता सीएचसी में हाथी का दांत बना मेडिकल गैस पाइपलाइन 1. बोले खगड़िया:

लीड:

परबत्ता सीएचसी में हाथी का दांत बना मेडिकल गैस पाइपलाइन

वर्ष 2024 के सितंबर माह में बड़े तामझाम से किया गया था उदघाटन

लाखों का मेडिकल पाइप लाइन सीएचसी में पड़ा है बेकार

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

सीएचसी परिसर में गत सात माह से मेडिकल गैस पाइप लाइन बतौर हाथी का दांत बनकर रह गया है। वर्ष 2024 के सितंबर माह में बड़े तामझाम के साथ मेडिकल गैस पाइपलाइन का उदघाटन किया गया था, लेकिन आज लाखों का मेडिकल पाइप लाइन व प्लांट बेकार पड़ा हुआ है। मेडिकल गैस पाइपलाइन का उदघाटन होते ही लोगो को लगा था कि अब मरीजों को समय पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध होगा। प्लांट लगने के सात माह बाद भी मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज लाखों की राशि से सीएचसी में लगा सिस्टम बेकार पड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तक़रीबन ढाई लाख की आबादी की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर वर्ष 2024 में विभाग द्वारा परबत्ता सीएचसी में लाखों की राशि से मेडिकल गैस पाइप लाइन की की सुविधाए उपलब्ध कराई गई। इस योजना को धरातल पर उतरते ही लोगो के बीच ख़ुशी का माहौल देखा जाने लगा। लोगों को लगा था कि अब जरूरतमंद मरीजों को इसका समुचित लाभ मिल पाएगा। सीएचसी में मेडिकल पाइप लाइन के लगते ही जरूरतमंद मरीजों को बेड टू बेड ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाने का प्रावधान है। संवेदक द्वारा जगह -जगह सिस्टम लगाया भी गया। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है की इसका उदघाटन भी बड़े ही तामझाम से किया गया, लेकिन लोगों को क्या पाता था कि यह उदघाटन सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है। उदघाटन के तक़रीबन सा माह बाद ही मेडिकल गैस पाइपलाइन की समुचित सुविधाए मरीजों को नहीं मिल रही है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग, परबत्ता में 6 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया गया है। उसी दिन प्रखंड के अधिकारी द्वारा विधिवत उद्घाटना कराया गया। लेकिन संवेदक व विभाग के स्थानीय अधिकारी इतने चतुर निकले कि उद्घाटनकर्ता को भी अंधेरे में रखकर अधूरे प्रोजेक्ट को पूर्ण दिखाकर गत 6 सितंबर को ही उदघाटन करवा लिया।

क्या मिलेंगी मरीजों को इससे सुविधाएं: मेडिकल गैस पाइप लाइन के संचालन से आपतकालीन स्थिति में एक साथ कई मरीजों को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था संभव हो पाएगी। इतना ही नहीं कंटेनर ढोने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। इसको लेकर इमरजेंसी वार्डो में पाइपलाइन आदि की व्यवस्था की जा चुकी है।

बोले लोग :

1. मरीजों के बीच ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा लाखों की राशि से वर्ष 2024 में परबत्ता सीएचसी में मेडिकल पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है।

सुनील चौरसिया, बीजेपी नेता।

2. मेडिकल पाइप लाइन प्लांट का उदघाटन होते ही लोगों को लगा कि अब मरीजों को ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था हर वार्ड में उपलब्ध हो गई है, लेकिन यह व्यवस्था बतौर हाथी का दांत बना हुआ है।

सुभाष यादव, अधिवक्ता।

3. मेडिकल पाइप लाइन की व्यवस्था अधूरी होने के बावजूद पलंट का उदघाटन कर देना व्यवस्था के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है।

नवीन चौधरी, सीपीआईएम नेता।

4. सीएचसी में मेडिकल पाइपलाइन की समुचित व्यवस्था होने से मरीजों को समय पर लाभ मिल पाएगा। मरीजों को दूसरे स्वास्थ्यकेंद्र नहीं जाना होगा।

कैलाश पासवान, सीपीआई नेता।

5. परबत्ता सीएचसी में इस प्रकार की व्यवस्था होने से मरीजों को जिला आदि का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। गंभीर मरीजों को भी समुचित सुविधा मिलेगी।

सौरभ तिवारी, स्थानीय।

6. मेडिकल गैस पाइपलाइन के प्लांट को पूर्ण करने के लिए वे सीएस से मिलकर इस योजना को पूर्ण कराने के लिए ध्यान दिलाएंगे।

अखिलेश दास, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, राजद।

बोले अधिकारी :

कुछ तकनिकी कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण ठप पड़ा हुआ है। जल्द चालू करने को लेकर पहल की जा रही है।

डॉ कशिश राय, सीएचसी प्रभारी, परबत्ता।

फोटो : 16

कैप्शन: परबत्ता सीएचसी मे बेकार पड़ा लाखों का मेडिकल गैस पाइपलाइन प्लांट।

2. बोले खगड़िया:

बाढ़ में ध्वस्त हुए कटघरा जाने वाली सड़क की नही हुई मरम्मत

20 हजार की आबादी का आवागमन का मुख्य है यह सड़क

अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोगों में रोष

गोगरी, एक संवाददाता

गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत में कटघरा गांव को जोड़ने वाली रामपुर-कटघरा सड़क गंगा की बाढ़ में ध्वस्त होने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से उक्त सड़क की मरम्मत नही करायी जा रही है। गंगा व गंडक की बाढ़ की पानी मे कटघरा सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़के ध्वस्त होने से लगभग 20 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के इटहरी पंचायत में कटघरा गांव की ओर जाने के लिए रामपुर एवं भूरिया के पास बने पुल में एप्रोच पथ पर बने काली सड़कें टूटकर ध्वस्त हो गई। जिससे आमलोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क टूटने के बाद स्थानीय लोगो ने मिट्टी भरकर आवागमन का रास्ता बनाया है। कठघरा पाप के लोगो ने बताया कि भूरिया गांव के पास बनी पुल सह काली सड़क टूटकर ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया। तत्काल पुलिया को पार करने के लिए मिट्टी भराई की गई है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव प्रकाश उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि मिट्टी भराई के बाद दो पहिया एवं चारपहिया वाहन का परिचालन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पुल से एप्रोच पथ से मुंगेर जिला के दो पंचायत हरिणमार एवं झौआ बहियार की लगभग 10 हजार की आबादी का आवागमन का यह मुख्य रास्ता है। वही गंगा की बाढ़ में भूरिया से कटघरा एवं आश्रम जाने वाली काली सड़क जर्जर हो गया है। सड़क में कई जगहों पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए है। जिससे आगमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया अगर सड़क की मरम्मत एवं ऊची करण नही किया जाता है तो बारिश के समय स्थानीय लोगो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बारिश का पानी सड़क के गड्ढे में जमा होने से स्थानीय लोगों को परेशानी होगी। इटहरी पंचायत का यह तीन गांव में 10 हजार की आबादी है। इसी सड़क मार्ग से झौआ बहियार एवं हरिणमार पंचायत के लोगो का आवागमन का सुलभ साधन है। प्रत्येक दिन दर्जनों ई-रिक्शा से लोगो का आवागमन होता रहता है।

बोले प्रखंड प्रमुख:

कटघरा जाने वाली पुल में एप्रोच पथ का कालीकरण नही किया गया है। मिट्टी भराई कर लोग आवागमन करते हंै। पीडब्ल्यू डी विभाग के अधिकारी से मिलकर एप्रोच पथ का कालीकरण करने की प्रक्रिया कराई जाएगी।

अशोक कुमार पंत, प्रखंड प्रमुख।

फोटो: 1

कैप्शन: गोगरी के रामपुर से कटघरा जाने वाली पुल सह जर्जर सड़क।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें