Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाMassive Participation in PACS Elections 76 Candidates Nominate

चौथम : पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

चौथम में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि पर 76 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें 15 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए और 61 सदस्य पद के लिए शामिल हैं। कई पंचायतों से उम्मीदवारों ने नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 19 Nov 2024 11:57 PM
share Share

चौथम। एक प्रतिनिधि पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि को नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम दिन कुल 76 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद से 15 एवं सदस्य पदों के लिए 61उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने बताया कि अध्यक्ष पद से सरसवा पैक्स से मनोज कुमार, हरदिया पैक्स से संजीत कुमार, मनीष कुमार ने नामांकन किया। वहीं धुतौली पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सैकड़ों समर्थकों के साथ मिथलेश प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा रोहियार पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ बबलू एवं रूबी देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा। नीरपुर पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवं सुशीला देवी ने नामांकन किया। जबकि चौथम पैक्स से सुनील कुमार एवं नवीन कुमार ने नामांकन दाखिल किया। पश्चिमी बौरने पंचायत अंतर्गत सरैया पैक्स से पवन कुमार एवं कैथी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह एवं शबनम देवी ने पर्चा दाखिल किया। इधर नामांकन के दौरान काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ भी देखी जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें