महेशखूंट में रामकथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महेशखूंट में मंगलवार को राम कथा का चौथा दिन मनाया गया, जहाँ श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। कथा वाचिका संगीता सुमन ने भगवान श्री राम के जीवन की चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक रामबालक जी महाराज ने...
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि सार्वजनिक कार्तिक मेला समिति महेशखूंट के परिसर में मंगलवार को आयोजित राम कथा के चौथा दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा वाचिका संगीता सुमन ने भगवान श्री राम के जीवन चरितार्थ करते हुए श्रद्धालुओं को संगीतमय प्रवचन के रूप में प्रसाद ग्रहण कराया। अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक रामबालक जी महाराज ने कहा की भगवान के नाम सुमिरन करने से ही मनुष्य का सारा पाप दुर हो जाता है। वही महाराज भानु शंकर व्यास ने कहा की मनुष्य को भगवान श्री राम के पद चिन्ह पर चलने की जरूरत है। राम कथा गत 16 नवंबर से जारी है। कार्तिक मेला में आयोजित राम कथा में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ प्रवचन श्रवण कर रहे हैं। इस मौके पर अशोक सिंह, विनोद सिंह, अभिषेक मनोज, विजेंद्र सिंह, चंदन कश्यप यदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।