लॉकडाउन के बीच मनेगी रामनवमी और दुर्गा पूजा
कोरोना को लेकर जिले में जारी लॉकडाउन के बीच 2 अप्रैल को जिले में रामवनमी व चैती दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। हालांकि पूजा-अर्चना में इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कई पूजा समितियों ने पहले ही...
कोरोना को लेकर जिले में जारी लॉकडाउन के बीच 2 अप्रैल को जिले में रामवनमी व चैती दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। हालांकि पूजा-अर्चना में इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कई पूजा समितियों ने पहले ही सादगीपूर्ण माहौल में चैती दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया है। मंदिरों में पिछले साल की तुलना में चहल-पहल कम है। लाउडस्पीकर आदि का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
अधिकांश महिलाएं आई प्रतिमा का दर्शन के लिए: शहर के राजेन्द्र चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर में बुधवार को अष्ठमी की पूजा-अर्चना हुई। वहीं अधिकांश श्रद्धालु अपने-अपने घरों में ही मां की आस्था के साथ आराधना की। राजेन्द्र चौक स्थित मंदिर में बाहर से ही श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की पूजा की गई। खासकर महिलाएं मां के दर्शन करने अधिक संख्या में आई थी। राह से गुजरने वाले लोग मां के दर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण मंदिर का पट नहीं खुला। वहीं मेला भी नहीं लगाया गया। जिससे मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भीड़भाड़ नहीं हुई।
पताका की हुई खूब बिक्री: रामनवमी पर ध्वजारोहन को लेकर बाजार की दुकानें पताका से पटी रही। लोगों ने ध्वजारोहन को लेकर पताका की खरीदारी की। बजरंगबली मंदिरों का कई दिनों से पूजा के लिए रंग-रोगन किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।