महेशखूंट: 15 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, जाम
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर व गौछारी बहियार में गुरुवार को...
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि
महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर व गौछारी बहियार में गुरुवार को आग लगने से करीब 15 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ व मुआवजे की मांग को लेकर महेशखूंट जमालपुर सड़क जाम कर दिया। एक घंटा बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद जाम हटा। आक्रोशित किसानों विवेकानंद यादव, मिथलेश यादव व अरुण यादव ने बताया बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेत में बजली तार गिर गया। जिसके कारण करीब 15 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना की सूचना पर दमकलकर्मी अग्निशमन वाहन लेकर पहुंचा। लेकिन दमकल में पानी नहीं था। जिसके कारण गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना गौछारी बहियार की है। आग लगने से दिनेश सिंह का दो एकड़ व माधव चौरसिया की एक एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वही घटना की जानकारी देते हुए किसान माधव चौरसिया व दिनेश सिंह ने बताया अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही खेत पहुंचा तो उसकी आंखों के सामने ही गेहूं की फसल धू-धूकर जल रही थी। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही दूसरी ओर एक अन्य अगलगी की घटना मदारपुर बहियार में हुई। यहां भी गेहूं की फसल पर बिजली तार गिरने से आग लग गई। जिसके कारण करीब 10 एकड़ खेतों लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना की जानकारी देते हुए किसानों ने बताया बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेत में तार गिरने से तीन एकड़ खेतों में उसकी लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एक और किसान ने बताया खेत में आग लगने से तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वही किसान मिथलेश यादव ने बताया बिजली तार गिरने से दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जाम की सूचना पर पहुंचे गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल, सीओ कुमार रवीन्द्रनाथ व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर की पहल पर एक घंटा बाद जाम खत्म हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।