Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMaheshkhunt Railway Station to Upgrade Under Amrit Bharat Scheme with 5 98 Crores

महेशखूंट रेलवे स्टेशन 5.98 करोड़ की लागत से होगा चकाचक

महेशखूंट रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत 5.98 करोड़ की लागत से नया रूप दिया जाएगा। प्लेटफार्म की लंबाई 600 मीटर होगी, और फ्री वाई-फाई, आरामदायक फर्नीचर, और विशेष रूप से महिलाओं और दिव्यांगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 15 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि जिले के महेशखूंट रेलवे स्टेशन 5.98 करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत चकाचक होगा। इस योजना के तहत महेशखूंट में उच्चस्तरीय प्लेटफार्म की लंबाई आमतौर पर 600 मीटर की होगी। स्टेशन पर फ्री वाइ र्फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए फाइबर फाइव नेटवर्क के टावर लगाए जाएंगे। यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय,प्लेटफार्म, विश्राम कक्ष, कार्यालय में अधिक आरामदायक और टिकाऊ फर्नीचर होगी। चरणबद्ध तरीके से मनमोहक डिजाइन का फर्नीचर आदि होगा। रेलवे स्टेशन को उच्च क्षमता वाली सुविधाओं से लैस किया जाएगा। बताया गया कि कि महिलाओं और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी श्रेणी के स्टेशन पर महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन तक जान आने के लिए सड़कों को चौड़ा करके अवांछित संरचनाओं को हटाकर उचित रूप से डिजाइन किए गए पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र व बेहतर प्रकाश की व्यवस्था होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें