Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMaheshkhunt Demands Medical College All-Party Meeting Calls for Development

महेशखूंट क्षेत्र में हो मेडिकल कालेज की स्थापना, मंाग पकड़ी जोर

पेज चार की लीड:महेशखूंट क्षेत्र में हो मेडिकल कालेज की स्थापना, मंाग पकड़ी जोरमहेशखूंट क्षेत्र में हो मेडिकल कालेज की स्थापना, मंाग पकड़ी जोर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 14 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
महेशखूंट क्षेत्र में हो मेडिकल कालेज की स्थापना, मंाग पकड़ी जोर

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट में मेडिकल कालेज निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को शारदा गिरधारी कालेज में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मेडिकल कालेज का निर्माण महेशखूंट क्षेत्र में कराने पर सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से निणर्य लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के सुजीत कुमार ने कहा खगङिया जिला मे केन्द्र और राज्य सरकार के द्बारा स्वीकृत सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण महेशखूंट क्षेत्र के आसपास कराने से परबत्ता गोगरी, बेलदौर,चौथम सहित जिले का विकास होगा। वही युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कई सरकार आई और गई पर महेशखूंट झेत्र आज भी विकास के लिए तरस रहा है। खगङिया जिला का ह्दयस्थली महेशखूंट मिडिल प्वाइंट पर अवस्थित है। यहा से सीधे नेपाल एवं बंग्लादेश, चीन, भूटान का सीधा जुड़ाव है। इसके बावजूद भी इस झेत्र का समुचित विकास नहीं हो सका। पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया ने कहा सर्वदलीय कमेटी की टीम खगडिया डिएम से सीएम तक महेशखूंट क्षेत्र में मेडिकल कालेज निर्माण कराने की मांग करेंगे।उक्त बैठक में सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों खगड़िया जिले को मेडिकल कालेज का सौगात देने पर केन्द्र व राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। महेशखूंट क्षेत्र में बिहार सरकार की सरकारी जमीन है पर्याप्त: बासुदेव बिहारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महेशखूंट क्षेत्र में बिहार सरकार की सरकारी जमीन भी पर्याप्त है और जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर पर है। एनएच 31 एवं रेलवे-स्टेशन से जुड़ा हुआ है परबत्ता और बैलदौर विधानसभा के साथ ही यहां मेडिकल कॉलेज बनने से थाना बिहपुर और बेगूसराय बलिया के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले सभी के लिए जनोपपयोगी होगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महेशखूंट क्षेत्र में मेडिकल कालेज निर्माण कराने के लिए अतिशीघ्र कमेटी द्वारा गठित सदस्यों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं जिलापदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र देंगं।

कॉलेज के निर्माण के लिए शंातिपूर्ण आंदोलन का निर्णय: सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि महेशखूंट क्षेत्र मे मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं किया गया तो शान्तिपूर्ण आंदोलन का रास्ता भी चुनेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और पदाधिकारी का होगा। सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों ने महेशखूंट क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोलने के लिए सभी विधायकों, सांसद व विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष से की है। बैठक की अध्यक्षता बासुदेव बिहारी व संचालन सुजीत राणा ने की।

बैठक में विभिन्न दलों के लोगों ने लिया भाग: मौके पर क्रागेस के प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया ,जनसुराज के अनुमंडल अध्यक्ष व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश चन्द्रवंशी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि राकेश यादव ,सीपीआई पाटी के राजकुमार पासवान, सीपीआई माले के भीम साह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष रोहित चौरसिया, जदयू के जिला उपाध्यक्ष, अशोक सिह, जदयू नेता विनय सिह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिलाल दास, भाजपा के जिला महामंत्री सुबोध कुशवाहा, पंचायत समिति नंदलाल पासवान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें