Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsLand Dispute Resolution Meeting Held in Gogri with COs and Police Chiefs

गोगरी: भूमि विवाद के मामले में अलर्ट रहे सीओ व थानाध्यक्ष: एसडीओ

गोगरी अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद के समाधान के लिए सीओ और थानाध्यक्षों की बैठक हुई। एसडीओ सुनंदा कुमारी ने भूमि विवादों की गंभीरता पर ध्यान दिया और सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी। विवाद समाधान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 7 Dec 2024 12:51 AM
share Share
Follow Us on

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद का निष्पादन करने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित गोगरी एसडीओ एवं एसडीपीओ ने भूमि विवाद को गंभीरता से संज्ञान लेकर निष्पादन की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ सुनंदा कुमारी ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में जमीन विवाद काफी बढ़ता जा रहा है। जमीन विवाद के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हो इसके लिए स्थानीय सीओ एवं थानाध्यक्ष को अलर्ट होकर संज्ञान लेकर निष्पादन करने की दिशा में करवाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा की अगर जमीन विवाद का मामला सीओ या थानाध्यक्ष के पास पहुंचता है तो सबसे पहले दोनो पक्ष को बुलाकर जमीन संबंधी आवश्यक कागजातों के साथ शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार मे बुलाएं। अगर एक पक्ष जनता दरबार में जमीन विवाद का मामला लेकर पहुंचता है तो दूसरे पक्ष को नोटिस भेजकर अगले शनिवार के जनता दरबार मे बुलाने को कहा। थाना के जनता दरबार मे मामला का निष्पादन नही होता है तो अनुमंडल के जनता दरबार मे दोनों पक्ष को भेजें। अगर जमीन विवाद का गंभीर मामला होता है तो इसकी जानकारी एसडीओ एवं एसडीपीओ कार्यालय को देने की बात कही गई। जिससे अनुमंडल स्तर पर मामले का निष्पादन किया जा सके। एसडीओ ने थानाध्यक्षों को कहा कि जमीन विवाद में अगर खूनी संघर्ष होने की संभावना दिखे तो तुरंत ही उन जमीन पर 163 की कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजकर दोनो पक्षो पर 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि खूनी संघर्ष की घटना नही हो। वही एसडीपीओ रमेश कुमार ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष को जमीन विवाद के मामलों में अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए उदासीन नही रहने को कहा। बैठक में गोगरी सीओ दीपक कुमार, परबत्ता सीओ मोना गुप्ता, गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, पसराहा के संजय विश्वास के अलावा परबत्ता एवं बेलदौर के सीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें