शहर का राजेन्द्र चौक पर अतिक्रमण बनी नासूर
शहर का राजेन्द्र चौक पर अतिक्रमण बनी नासूरशहर का राजेन्द्र चौक पर अतिक्रमण बनी नासूरशहर का राजेन्द्र चौक पर अतिक्रमण बनी नासूर
खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया शहर का हृदयस्थल राजेन्द्र चौक पर अतिक्रमण की समस्या दिन व दिन विकराल होती जा रही है। हालांकि इस अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के प्रति अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिसका खामियाजा शहर में आने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन लोगों को इसके कारण जाम की समस्या से रू ब रू होना पड़ रहा है। राजेन्द्र चौक के गोलंबर से लेकर आसपास का सड़क पूरी तरह से अतिक्रमित है। प्रशासन द्वारा बीते वर्ष अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी लेकिन दोबारा धीरे धीरे सड़क का फिर से अतिक्रमण हो गया और परेशानी जस की तस बनी हुई है।
क्या होती है परेशानी: शहर के राजेन्द्र चौक स्थित गोलंबर के पास अक्सर चारों ओर फुटकर दुकान लगे रहते हैं। इसके अलावा राजेन्द्र चौक से बेंजामिन चौक तक जाने वाली सड़क में सड़क किनारे ही कई फुटकर दुकानें व ठेले लगे रहते हैं। जिसके कारण सड़क के फ्लैंक में इन फुटकर दुकानों के रहने के कारण कई बार बाइक चालक भी अपनी अपनी बाइक को सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं।
टेम्पो व ई रिक्सा का भी बना हुआ है अस्थायी स्टैण्ड: शहर के राजेन्द्र चौक से बेंजामिन चौक के बीच में दर्जनों ई रिक्सा व टेम्पो लगा रहता है। आलम यह है कि सड़क का अतिक्रमण करते हुए यहां ही अपने वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाने का भी काम किया जाता है। जिसके कारण इस व्यस्त जगह पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
स्टेशन रोड में भी है अतिक्रमणकारियों का कब्जा: शहर के राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क में सब्जी, फल के दुकान व ठेला लगे रहने के साथ साथ फास्ट फूड क ा ठेला भी लगा रहता है। जिसके कारण इस पथ में पैदल चलना भी दुस्वार हो गया है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड जाने वाले सड़क के बाएं ओर सड़क पर दोनों ओर सब्जी व फलों के फुटकर दुकानें लगी हुई रहती है। जिसके कारण इस पथ का अधिकांश भाग पूरी तरह से अतिक्रमित है। ऐसे में खरीदारों की भीड़ व आवाजाही करने वाले लोगों की भीड़ के कारण इस मार्ग से गुजरना मुश्किलों से भरा हुआ है। जबकि स्टेशन रोड की ओर जाने वाले दाहिने की ओर की सड़क में एक ओर फुटकर दुकानदारों का कब्जा है तो दूसरे भाग में स्थायी दुकानदारों द्वारा अपने अपने दुकानों को सड़क किनारे तक सजा कर रखते हैं। जिसके कारण सड़क की चौड़ाई का महज 75 प्रतिशत हिस्सा ही आवागमन के लिए खाली रहता है। ऐसे में काफी संख्या में वाहनों, बाइकों व ई रिक्सा के आवाजाही के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। यानि सड़क व फ्लैंक के अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या अक्सर विकराल बनी रहती है।
राजेन्द्र चौक पर जुटती है लोगों की सर्वाधिक भीड़: शहर के किसी भी हिस्सा में जाने के लिए लोगों को राजेन्द्र चौक से ही गुजरना पड़ता है। ऐसे में लोगों के आवाजाही का अत्यधिक दबाव व सड़कों के अतिक्रमण के कारण यहां निर्वाध रूप से आवाजाही संभव नहीं है। कईबार तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि लोगों को यहां जाम में फंसना पड़ता है। आधे घंटे से अधिक समय तक महज चंद गज की दूरी को तय करने में भी लोगों को लग जाता है।
लोगों ने कार्रवाईकरने की मांग: शहर में जाम में फंसने पर अक्सर लोगों के मुंह से ही एक बात निकलती है कि अगर सड़क के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें तो उनलोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। हालांकि जाम सामान्य दिनों में भी अक्सर लगी रहती है।अब यह देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कब तक शहर के सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाती है।
शहर के सड़कों का अतिक्रमण किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही कार्ययोजना तैयार कर शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अमित अनुराग, सदर एसडीओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।