युद्ध की संभावनाओं को लेकर पुलिस लगातार कर रही है मॉकड्रिल
खगड़िया में पुलिस द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी और कर्मी फायरिंग, स्मॉक फायरिंग सहित विभिन्न गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। एसडीपीओ वन मुकुल रंजन कुमार ने कहा कि सभी...

खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के पुलिस द्वारा लगातार अपने तैयारी को लेकर मॉकड्रिल किया जा रहा है। एहतियातन पुलिस ने अपने सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ फायरिंग, स्मॉक फायरिंग समेत विभिन्न गतिविधियों पर मॉकड्रिल किया जा चुका है। इधर सदर एसडीपीओ वन मुकुल रंजन कुमार ने मंगलवार कहा कि हर गतिविधि को लेकर लगातार पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसके साथ ही क्यूआरटी का भी गठन किया जा चुका है। जबकि पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरतकर्मियों को भी सुबह के पीटी में भाग लेने को कहा गया है। सभी प्रतिदिन भाग भी ले रहे हैं। इन कर्मियों को भी पुलिस के हर गतिविधि का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।