Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाKhagaria Municipality Enhances Cleanliness and Infrastructure Ahead of Festivals

नगर क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर रहे चौकस, स्वच्छता प्रभारी करें मॉनीटरिंग

नगर क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर रहे चौकस, स्वच्छता प्रभारी करें मॉनीटरिंगनगर क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर रहे चौकस, स्वच्छता प्रभारी करें मॉनीटरिंगनग

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 25 Oct 2024 12:59 AM
share Share

खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के सभी 39 वार्डों में समुचित साफ सफाई की मॉनीटरिंग स्वच्छता प्रभारी करेंगे। शहर के सभी वार्डों के गली मोहल्ले में बेहतर ढंग से साफ सफाई हो। इसमें किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें नगर परिषद सभाकक्ष में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक के दौरान नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कही। बैठक के दौरान आगामी दीपावली व छठ पर्वको देखते हुए गली मोहल्ले में चूना व ब्लीचिंग के छिड़काव करने एवं फॉगिंग को लेकर विशेष अभियान चलाए जाने का भी निर्देश दिया।

छठ घाटों की सफाई के लिए रखें अतिरिक्त मजदूर: बैठक के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के छठ घाटों के साफसफाई के लिए जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त मजदूर रखने के भी निर्देश दिए। जबकि घाटों पर पर्व को लेकर पर्याप्त रोशन, सुरक्षा, सौन्दर्यीकरण के अलावा अन्य जरूरी प्रक्रिया अपनाने के भी निर्देश दिए गए। जिससे किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे।

सब्जी मंडी में लॉटरी के माध्यम से दी जाएगी स्टॉल : शहर के गायत्री शक्तिपीठ अवस्थित सब्जी मंडी लॉटरी के माध्यम से आगामी 25 नवंबर को पूर्व आवेदकों के बीच स्टॉल आवंटित की जाएगी। बैठक के दौरान समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि 112 स्टॉल के लिए पूर्व से अवंटित 85 लाभार्थी के बीच सर्वप्रथम लॉटरी की प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।इसके बाद शेष बचे हुए 17 लाभार्थी जिसे बोर्ड अथवा समिति द्वारा आवंटित किया गया है। उनलोगों के बीच दूसरी लॉटरी से प्राथमिकता दी जाएगी। शेष बचे दस स्टॉल के लिए पूर्व में लिए गए निर्णय के आलोक में नए सिरे से आवंटन प्राप्त कर तीसरी लॉटरी की प्राथमिकता दी जाएगी।

योजनाओं के ससमय पूर्ण करने के निर्देश: बैठक के दौरान र्णिलय लिया गया कि नगर में चल रही योजनाएं ससमय पूर्ण नहीं हो पा रही है। जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है। उसमें भी कुछ योजनाओं में अनियमितता पाई गई है।जिसकी जांच करच लंबित योजनाओं क ो जल्द पूर्ण कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। वहीं लंबित योजनाओं को पूर्ण करवाने के लिए संवेदक को नोटिस दिया गया। जबकि शहर के राजेन्द्र चौक, आरओबी, बलुआही बस स्टैण्ड, बखरी बस स्टैण्ड एवं अन्य मुख्य जगहों पर आई लव खगड़िया का एलईडी लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार, नगर उपसभापति शबनम जवीन, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मीना देवी, शकुंंतला देवी, सुजाता देवी, जवाहरलाल यादव, प्रणव कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें