Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria District Cricket Association Wins Against Supaul by 7 Wickets in U-16 ODI Trophy

खगड़िया ने सुपौल जिले की टीम को सात विकेट से हराया

खगड़िया ने सुपौल जिले की टीम को सात विकेट से हरायाखगड़िया ने सुपौल जिले की टीम को सात विकेट से हरायाखगड़िया ने सुपौल जिले की टीम को सात विकेट से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 13 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
खगड़िया ने सुपौल जिले की टीम को सात विकेट से हराया

खगड़िया। निज प्रतिनिधि श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी के अंतर्गत सोमवार को शहर के संसारपुर मैदान में आयोजित लीग मुकाबले में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपौल जिला क्रिकेट संघ को सात विकेट से हरा दिया। खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही सुपौल की पूरी टीम 32.4 ओवर में 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुपौल टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रजनीश कुमार ने 27, राजनंदन पोद्दार ने 24, अनुभव पटेल ने 14 व कप्तान रविराज सिंह 8 रन बनाए। खगड़िया के बॉलर अमन दिनेश कुमार ने 10 ओवर में 32 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके।

वही आदित्य राज सिंह ने पांच ओवर में तीन विकेट और मो. शाकिर सरिक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खगड़िया जिले की टीम ने मात्र 16.5 ओवर में 136 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जिसमें उत्कर्ष आनंद ने 45 रन और आदित्य राज सिंह ने 36 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान अमन दिनेश कुमार ने 20 रन का योगदान दिया। सुपौल की ओर से एकमात्र सफलता शोभित कुमार को मिली। जिन्होंने आदित्य राज सिंह को आउट किया। इस जीत के साथ खगड़िया ने अंक तालिका में मज़बूत स्थिति बना ली है। खगड़िया ने इससे पहले अपना पहला मैच बेगूसराय के खिलाफ चार विकेट से जीता था। वही अब सुपौल को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मैच का विधिवत उद्घाटन शहीद प्रभुनारायण अस्पताल के संस्थापक एवं समाजसेवी डॉ. विवेकानंद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, वर्तमान सचिव देवराज कुमार, टीम कोच करमवीर कुमार, टीम प्रभारी रजनीश कुमार, दिनेश पासवान, वीरेंद्र कुमार पासवान, मनीष कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, विनोद झा, सुदर्शन कुमार सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे। फोटो: 10 कैप्शन: सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें