Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria District Celebrates Foundation Day with School Processions and Cycling Rallies

स्कूलों में चेतना सत्र में बच्चों को बताया गया खगड़िया की गौरव गाथा

स्कूलों में चेतना सत्र में बच्चों को बताया गया खगड़िया की गौरव गाथास्कूलों में चेतना सत्र में बच्चों को बताया गया खगड़िया की गौरव गाथास्कूलों में चेतना

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 11 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में चेतना सत्र में बच्चों को बताया गया खगड़िया की गौरव गाथा

खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिला की स्थापना दिवस शनिवार को समारोहपूर्वक मना। जिले में कार्यक्रमों की धूम रही। स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी से हुई। सुबह में कलेक्ट्रेट परिसर से शहर स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल, लाल बाबू बालिका स्कूल, आर्य कन्या इंटर स्कूल, मिडिल स्कूल हाजपीुर उत्तर, कन्या मवि सन्हौली स्कूलों के बच्चों सहित अन्य द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जिसे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई। वहीं प्रखंड स्तर पर हाईस्कूल के बच्चों की साइकिल रैली निकाली गई। वहीं जिले के सभी स्कूलों में भी बच्चे ने प्रभातफेरी निकाली। इंटर स्कूल भदास में एचएम सुधीर कुमार के नेतृत्व में स्टूडेंटस ने पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली।

इस दौरान शिक्षक रंजन कुमार रवि, मिथिलेश कुमार, ब्रजेश कुमार, डा. शशि भारती, मधु प्रिया, वीणा कुमारी, अमरदीप, रेणु, मो. फैजल अहमद आदि शामिल थे। वहीं उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल संुगठिया में एचएम सुनील कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। साथ ही साइकिल रैली भी निकाली। इस दौरान शिक्षक रजनीश, अरुण, नंदकिशोर, कंुदन, खुशबू, प्रियंका, अपर्णा, अभिषेक आदि थे। वहीं अन्य स्कूलों में भी प्रभातफेरी निकाली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें