नववर्ष पर हुआ कवि सम्मेलन, दर्शकों ने लिया आनंद
खगड़िया में जिला हिंदी भाषा साहित्य परिषद द्वारा नववर्ष पर मां कात्यायनी के प्रांगण में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्घाटन उपविकास आयुक्त अभिषेक कुमार पलासिया ने किया। यह कार्यक्रम 27 वर्ष पहले...
खगड़िया। निज प्रतिनिधि नववर्ष पर मां कात्यायनी के प्रांगण में बुधवार को जिला हिंदी भाषा साहित्य परिषद के बैनर तले कवि सम्मेलन हुआ। जिसका का उद्घाटन उपविकास आयुक्त अभिषेक कुमार पलासिया ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के डॉ केके चौधरी थे। विदित हो कि दिवंगत साहित्यकार कैलाश झा किंकर ने ही मां कात्यायनी के प्रांगण में 27 वर्ष पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। हर वर्ष पहली जनवरी को कवि सम्मेलन हिंदी भाषा साहित्य परिषद के बैनर तले होती आ रही है। जिसमें पूरे बिहार से साहित्यकार आकर कविता पाठ करते हैं। मां कात्यायनी की पूजा के उपरांत कवि सम्मेलन में भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम में अनेक जिले से आए कवि भाग लिए और कविता पाठ किए। डॉ. सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि कैलाश झा किंकर द्वारा शुरू किया गया यह कवि सम्मेलन हर वर्ष नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। घंटों चले कवि सम्मेलन में कविता की धारा बहती रही और श्रोता कविताओं का आनंद लेते रहे। कविता पाठ करने वालों में अमर शंकर झा सुब्बा, डॉ सुनील कुमार मिश्र, डॉ पुष्पा मिश्रा, विकास कुमार विधाता, चंपा राय, केके चौधरी, साधना भगत, संगीता चौरसिया, अरुण कुमार वर्मा, अवधेश्वर प्रसाद सिंह, पंकज पांडेय, शशि शेखर, मधु कुमारी आदि प्रमुख थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।