Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाKartik Mela Successfully Concludes in Maheshkhunt Amidst Peaceful Atmosphere

महेशखूंट: चार दिवसीय कार्तिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न, आज होगी प्रतिमाओं का विसर्जन

महेशखूंट: चार दिवसीय कार्तिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न, आज होगी प्रतिमाओं का विसर्जनमहेशखूंट: चार दिवसीय कार्तिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न, आज होगी प्रतिमाओ

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 20 Nov 2024 12:23 AM
share Share

महेशखूट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट में प्रशासन की देखरेख में चार दिवसीय कार्तिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय पुलिस की देखरेख में कार्तिक स्थान परिसर स्थित तालाब में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि

गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार रविवार को महेशखूट में कार्तिक मेला का उद्घाटन किया था। महेशखूंट में कार्तिक मेला के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महेशखूट का कार्तिक मेला देखने कई जिले के लोगों पहूंचे।लोगों ने कार्तिक मेले में पहुंचकर छोटे-बड़े चालू झूलों का आनंद लिया।खाने-पीने की दुकानों पर भी काफी भीड़ लगी है। श्रृंगार दुकान मे महिलाएं की काफी भीड़ थी। कार्तिक मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रवचन सुनने दुर दुर से श्रद्धालुओं पहूचे थे।मंच के आसपास भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आ रही थी। मेला कमेटी के संरक्षक सह जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप ने बताया कि चार दिवसीय कार्तिक मेला का विसर्जन 20 नवंबर को किया जाएगा। सार्वजनिक कार्तिक मेला समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिमा विसर्जन तक लगे हुए है। महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार बताया कि मेला परिसर में पूजा- अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसलिए महिला सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया है।सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मौके पर महेशखूट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, मेला कमेटी के अशोक सिंह,सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता, संरक्षक चंदन कश्यप,रत्ननेश सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,केदार सिंह, राकेश यादव, विनोद सिंह, बिरेन्द्र कुमार सिंह, रतन शंकर केजरीवाल, डाक्टर बिजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी, जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें