Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाKartik Mela Begins with Devotees Gathering at Temples in Parbatta

परबत्ता: सवा सौ वर्षो से परबत्ता के वैसा में आयोजित होती रही है कार्तिक पूजा

परबत्ता में कार्तिक पूजा के दौरान विभिन्न मंदिरों का पट खुल गया है, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सर्कस, मौत का कुआं और अन्य आकर्षण शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 16 Nov 2024 01:11 AM
share Share

परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न कार्तिक मंदिरों का पाट खुल गया है। पट के खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा के दर्शन को उमड़ पड़ी। इसके साथ ही चार दिवसीय मेला शुरू हो गया है। यूं तो प्रखंड के रामपुर उर्फ़ रहीमपुर मोड़, बलहा,भारतखंड आदि जगहों पर कार्तिक पूजा बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं, लेकिन वैसा में आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्तिक पूजा का एक अलग ही महत्व है। एक ओर जहां कार्तिक मंदिर परिसर रामपुर उर्फ़ रहीमपुर के निर्देशक सुधीर बाबा ने बताया कि दर्शकों के लिए कोरश झांकी व अभिनय का मंचन किया जाएगा। वही कार्तिक नाटक कला परिषद वैसा समिति संघ से हीरालाल चौरसिया, शिव यादव, कालेश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों के प्रयास से भागलपुर के मूर्तिकार पप्पू पंडित द्वारा बहुत ही आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया गया है।

मेला में सर्कस व मौत का कुआं है मुख्य आकर्षण का केंद्र : मेला में सर्कस, मौत का कुआं, टावर झूला,ब्रेक डांस व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इधर इंटर स्कूल बैसा के मैदान में तीन दिवसीय अंतर जिला फुटबॉल खेल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वही ग्रामीण कलाकारों द्वारा अभिनय का मंचन किया जा रहा है। रंगारंग कार्यक्रम को लेकर खुशबू म्यूजिक ग्रुप बंगाल आसनसोल एवं समस्तीपुर आदि से कलाकार पहुंचकर अपने कला का प्रदर्शन करेगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें