Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsJharkhand Defeats UP 5-1 in Football Tournament at Khagaria

फुटबॉल: झारखंड की टीम यूपी को 5-1 से हराकर फाइनल में

खगड़िया में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला झारखंड और यूपी के बीच हुआ, जिसमें झारखंड ने 5-1 से जीत हासिल की। झारखंड के राकेश हंसदा ने चार गोल दागे। इस टूर्नामेंट का आयोजन दिवंगतमुखिया विजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 7 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on

खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मानसी रेलवे मैदान में सोमवार को आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में झारखंड यूपी को 5-1 से हरा दिया। झारखंड की टीम ने जहां पांच गोल दागे। वहीं यूपी की टीम निर्धारित समय में मात्र एक गोल सकी। झारखंड की ओर से 10वें, 75वें, 80वें, व 82वें मिनट में जर्सी नंबर 10 राकेश हंसदा ने चार गोल दागे। जबकि एक गोल 37वें मिनट में इसी टीम के खिलाड़ी गोपाल मूर्मू ने किया। वहीं यूपी की ओर से मध्यांतर के बाद एकमात्र गोल अमन कुमार ने किया। मैच के मुख्य निर्णायक के रूप में विनय कुमार, सहायक निर्णायक में शंकर कुमार सिंह व कैलाश पंडित, चौथे निर्णायक के रूप में रौशन गुप्ता और उद्घोषक के रूप में रुपेश रंजन थे।

जिले के मानसी अन्तर्गत खुटिया पंचायत के दिवंगतमुखिया विजय कुमार यादव की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में सभी गणमान्य अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी विष्णु चैतन्य, प्रशिक्षक देवरत्न सिंहा, ई.धर्मेंद्र कुमार, साहेबपुरकमाल प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, अमर कुमार शर्मा, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, जीआरपी मानसी के थानाध्यक्ष विकास कुमार और समाजसेवी परमानंद सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। मैच की समाप्ति के पश्चात अतिथियों ने उपस्थित खिलाड़ी और खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजय कुमार यादव की पुण्यतिथि पर हर वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार 17वीं पुण्यतिथि पर भी भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर स्थानीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। इससे समाज के युवाओं का झुकाव खेल की ओर बढ़ेगा। खेल ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे समाज में फैले भेदभाव, ऊंच-नीच जैसी कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है।

इस अवसर हीरोज क्लब के अध्यक्ष निलेश कुमार यादव, मो.जुनेद आलम, पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक छेदी प्रसाद सिंह, नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, अर्जुन प्रसाद साह, हिरोज क्लब के पूर्व खिलाड़ी विपीन कुमार, आनंद गुप्ता, पप्पू रजक, नितिन कुमार, देवानंद, रतन कुमार, अमन कुमार, चंदन कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार, शिक्षक पंकज परमहंस सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। आयोजक अभय कुमार गुड्डु ने बताया कि 7 जनवरी को नेपाल और पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें