जेवरात की दुकान को किया सील

गोगरी | एक संवाददाता गोगरी थाना अंतर्गत जमालपुर बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 24 May 2021 04:24 AM
share Share

गोगरी | एक संवाददाता

गोगरी थाना अंतर्गत जमालपुर बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन के दुकान संचालित करते पकड़े जाने पर अनुमंडल प्रशासन ने जवाहर ज्वेलर्स को सील कर एफआईआर दर्ज की प्रकिया शुरू कर दिया है।

रविवार को गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल को गुप्त सूचना मिली कि जमालपुर के जवाहर ज्वेलर्स के संचालक शटर के अंदर आधा दर्जन से अधिक ग्राहकों को बैठा कर जेवर की बिक्री कर रहा है। एसडीओ के निर्देश पर गोगरी सीओ कुमार रविन्द्र नाथ, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे तो दुकान का शटर आगे से बंद था। प्रशासन ने काफी मशशक्त के बाद दुकान के शटर को खोला गया तो दुकान के अंदर आधा दर्जन से अधिक ग्राहक जेवर की खरीददारी करते पकड़े गए। प्रशासन ने खरीददारी कर रहे सभी ग्राहक को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया । वहींं संचालक से भी पुलिस ने पूछताछ की। लॉकडाउन का उल्लंघन दुकान संचालित करने के आरोप में प्रशासन नें दुकान को सील कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें