जनसेवा ट्रेन का 15 तक परिचालन रद्द
सहरसा व अमृतसर के बीच चलने वाली 15209 अप जनसेवा एक्सप्रेस को ट्रेन को आगामी 15 अप्रैल तक रेलवे ने रद्द कर दिया है। इस ट्रेन का 1 अप्रैल से परिचालन शुरू हो वाला था। पहले इस ट्रेन को 13 दिसंबर से 31...
सहरसा व अमृतसर के बीच चलने वाली 15209 अप जनसेवा एक्सप्रेस को ट्रेन को आगामी 15 अप्रैल तक रेलवे ने रद्द कर दिया है। इस ट्रेन का 1 अप्रैल से परिचालन शुरू हो वाला था। पहले इस ट्रेन को 13 दिसंबर से 31 मार्च तक ही रद्द किया गया था।
उल्लेखनीय है कि कोहरे को लेकर अप को 13 से तो डाउन जनसेवा को 16 दिसंबर से 2 अप्रैल तक रद्द किया गया था। नए आदेशानुसार अमृतसर से सहरसा के लिए 15210 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस का 16 अप्रैल को परिचालन होगा।
आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन भी है रद्द: कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन भी पिछले तीन माह से रद्द है। कटिहार-अमृतसर 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को 25 दिसंबर 2018 से कोहरे को लेकर ही 1 अप्रैल तक तथा अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 डाउन को 28 दिसंबर 2018 से आगामी 2 अप्रैल तक रद्द किया है। जिसके कारण कटिहार से 1 अप्रैल को व अमृतसर से कटिहार के लिए यह ट्रेन 3 अप्रैल को खुलने की संभावना है।
महानंदा के अल्टरनेट परिचालन की तिथि बढ़ी: महानंदा अप व डाउन के सप्ताह में अल्टरनेट कर परिचालन की तिथि भी रेलवे द्वारा बढ़ा दी गई है। अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली 15483 अप को आगामी 14 अप्रैल तक तथा 15484 डाउन नई दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का अब 16 अप्रैल तक अल्टरनेट परिचालन होगा। इससे पहले 31 मार्च तक ही अल्टरनेट परिचालन की तिथि घोषित थी। रेलवे द्वारा बताया गया कि अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में तीन दिन यानि गुरुवार, शनिवार व रविवार को नहीं कराया जा रहा है। वही 15484 डाउन महानंदा ट्रेन को सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को परिचालन नहीं हो रहा है।
इससे पहले कोहरे के दौरान ससमय ट्रेन का परिचालन को लेकर नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में छह दिन ही परिचालन रेलवे द्वारा कराया जा रहा था। चंपारण हमसफर का 4 अप्रैल को परिचालन रहेगा रद्द: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 15705 अप कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का आगामी 4 अप्रैल को परिचालन रद्द रहेगा। वही दिल्ली से कटिहार आने वाली 15706 डाउन 5 अप्रैल को नहीं चलेगी। इन दिनों लंबी दूरी की कई ट्रेनों के रद्द व महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में अलग-अलग दिन अल्टरनेट कर परिचालन किए जाने से रेल यात्रियों की परेशानी खासी बढ़ी हुई है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि रेल लाइन में काम के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। वही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में अल्टरनेट कर अलग-अलग दिन परिचालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।