एक अप्रैल से चलेगी जनसेवा

सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15209 अप रद्द जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का आगामी एक अप्रैल से नियमित परिचालन होगा। उल्लेखनीय है कि कोहरे को लेकर गत दिसंबर माह से ही जनसेवा अप व डाउन के अलावा आम्रपाली...

हिन्दुस्तान टीम खगडि़याSun, 17 March 2019 12:19 AM
share Share

सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15209 अप रद्द जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का आगामी एक अप्रैल से नियमित परिचालन होगा। उल्लेखनीय है कि कोहरे को लेकर गत दिसंबर माह से ही जनसेवा अप व डाउन के अलावा आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन भी अगले 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। जिससे यात्रियों की परेशानी इनदिनों खासी बढ़ी हुई है।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शैलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि अगले 1 अप्रैल से सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसेवा व 2 अप्रैल से कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा।

आज महानंदा अप डाउन रहेगी रद्द: अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली अप व डाउन एक्सप्रेस ट्रेन 17 मार्च को रद्द रहेगी। रेलवे कोहरे को लेकर गत दिसंबर माह से ही इस ट्रेन को सप्ताह में अल्टरनेट कर चला रही है। अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन रविवार, गुरुवार व शनिवार को नहीं चलायी जा रही है। वहीं 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन यानि रविवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा आनंदविहार टर्मिनल से गुवाहाटी जाने वाली 12506 डाउन व 12505 अप नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में इनदिनों छह दिन ही चलायी जा रही है।

चार घंटे लेट चली जानकी एक्सप्रेस: मनिहारी से जयनगर जाने वाली 15283 अप जानकी एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय से चार घंटे लेट चली। जिससे यात्री परेशान दिखे। वही कटिहार से टाटानगर जाने वाली 28182 अप लिंक एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटे से अधिक लेट चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें