निर्माण कार्य पर जांच की मांग
निर्माण कार्य पर जांच की मांगनिर्माण कार्य पर जांच की मांगनिर्माण कार्य पर जांच की मांगनिर्माण कार्य पर जांच की मांगनिर्माण कार्य पर जांच की मांग
निर्माण कार्य पर जांच की मांग निर्माण कार्य पर जांच की मांग
अलौली। एक प्रतिनिधि
छिलकौड़ी पंचायत के वार्ड सात पोखरा गांव मे मुख्यमंत्री नल जल योजना का निर्माण कार्य में गडबड़ी की शिकायत वार्ड सदस्य ने अधिकारियों से की है। वार्ड सदस्य नरेश कुमार ने डीएम एवं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियन्ता का ेआवेदन देकर जांच की मांग की है। बताया कि पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है परन्तु पदाधिकारी की उदासीनता के कारण अब तक कुछ नहीं हो पाया है। स्थल पर आधे फीट पर गुणवत्ताहीन पाइप बिछाया जा रहा है। टंकी निर्माण में घटिया ईंट,बालू, पत्थर का प्रयोग कर किया जा रहा है। ऐसे निर्माण होने से लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। वार्ड सदस्य ने मांग किया कि जल्द सेजल्द जांच कर कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।