Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsInspection of Four Petrol Pumps Authorities Issue Directives for Compliance

चार पेट्रोल पंपों की अधिकारियों ने की जांच, दिए कई निर्देश

चार पेट्रोल पंपों की अधिकारियों ने की जांच, दिए कई निर्देशचार पेट्रोल पंपों की अधिकारियों ने की जांच, दिए कई निर्देशचार पेट्रोल पंपों की अधिकारियों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 19 Jan 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on

चार पेट्रोल पंपों की अधिकारियों ने की जांच, दिए कई निर्देश चार पेट्रोल पंपों की अधिकारियों ने की जांच, दिए कई निर्देश

पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त सुविधा होने के बाद ही लाइसेंस होगा रेनुअल

परिवहन विभाग के आदेश पर पेट्रोल पंपों की जांच

शौचालय, पेयजल, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होना है जरूरी

संचालकों पर कसा शिकंजा, राज्य स्तर से जारी हुआ जांच के आदेश

खगड़िया। नगर संवाददाता।

पेट्रोल पंपों पर यात्रियों से जुड़ी मूलभुत सुविधाओं की उपलब्धता जरूरी है। परिवहन विभाग के सचिव के आदेश पर पेट्रोल पंप पर सुविधाओं क ो लेकर अधिकारियों की टीम ने शनिवार को जिले के चार पेट्रोल पंप का जांच की। बताया जा रहा है कि विभागीय आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेवारी जिला पदाधिकारी को दी गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान जिन पेट्रोल पंपों पर भी जांच में कमियां पाई जाएगी। वहां पर कमियों को दूर करने के लिए एक पखवाड़े का समय दिया जाएगा और मानक के हिसाब से सभी प्रकार की सुविधा बहाल पेट्रोल पंपों पर करना होगा।

सुविधाओं के आभाव वाले पेट्रोल पंप का लाइसेंस होगा निलंबित: विभागीय निर्देश के अनुसार सुविधाओं के आभाव वाले पेट्रोल पंपों का लाइसेंस भी निलंबित हो सकता है। इधर डीटीओ विकास कुमार ने कहा कि विभागीय सय्े मिले निर्देश के आलोक में पंपों का मुलभूत सुविधा के आधार पर लाइसेंस रेनुअल होगा। विभाग के प्रयास है कि पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सके। डीटीओ विकास कुमार ने बताया कि जांच के दौरान मुख्य रूप से पेट्रोल पंपों पर शौचालय, पानी की सुविधा, स्वच्छता और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस दौरान डीटीओ व एमवीआई ने पेट्रोल पंपों पर पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। वहीं पंप पर पेयजल की सुविधा एवं स्वच्छता की भी जांच की। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंपों के विरुद्व परिवहन विभाग को लगातार मिल रही शिकायत के बाद राज्य स्तर से जांच के आदेश जारी किये गए हैं।

आदेश की अवहेलना पर हो सकता है पंप का आवंटन भी रद्द: परिवहन सचिव ने भेजे पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि कमियों को अगर दूर नहीं की गई तो सिर्फ लाइसेंस ही निलंबित नहीं किया जाएगा, बल्कि आवंटन भी रद्द किया जा सकता है। इधर डीटीओ ने बताया कि जांच के पहले दिन चार पेट्रोल पंपों की जांच की है। जांच में जो भी कमियां मिली है। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न प्रखंडों के शत प्रतिशत पेट्रोल पंपों की जांच की जाएगी।

बोले अधिकारी:

पेट्रोल पंपों पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग- अलग यूरिनल की सुविधा एवं उसकी स्वच्छता, पेयजल की व्यवस्था रहना जरूरी है। वहीं आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता, पेट्रोल पंप की स्वच्छता और रख-रखाव, फर्स्ट एड आदि की जांच की जा रही है। शत प्रतिशत पेट्रोल पंपों की जांच की जाएगी।

विकास कुमार, डीटीओ. खगड़िया।

फोटो: 24 एवं 25

कैप्सन: शनिवार को पेट्रोल पंप की जांच करते डीटीओ व एमवीआई।

चौथम: शौचालय बनाने को लेकर की मारपीट

चौथम। एक प्रतिनिधि

चौथम थाना क्षेत्र के ठुठी निवासी संजीदा खातून ने अपने पड़ोसी पर शौचालय बनाने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर शनिवार को चौथम थाना में दिए गए आवेदन में ठुट्ठी निवासी मसले उद्दीन साह की पत्नी संजीदा खातून ने बताया है की गत 17 जनवरी को पड़ोस के सिद्धू साह, उड्डन साह, नन्ही खातून सहित प्यारी खातून सभी अपने हाथ में हरवे हथियार से लैस होकर आया। और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिसके कारण मेरा सर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। हो हल्ला सुनकर मुझे बचाने मेरी भाभी तबसून खातून आई तो उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी भाभी के साथ मारपीट की। इधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चौथम: बन रहे मंदिर कार्य को रोका, दिया आवेदन

चौथम। एक प्रतिनिधि

चौथम प्रखंड अंतर्गत पूर्वी बौरने पंचायत के सोनवर्षा गाँव निवासी ईश्वर चन्द्र गुप्ता ने गांव में बन रहे शिव मंदिर कार्य को रोकने का आरोप लगाया है। चौथम थाना में दिए गए आवेदन में बताया है हम सभी परिवार सहरसा में रहते हैं। उसकी पैतृक जमीन सोनवर्षा गांव में है। हम अपने स्वेच्छा से मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों के समक्ष मंदिर बनाने को लेकर जमीन दी। जिस पर मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। गत 17 जनवरी को गांव के ही हितेश कुमार, विशाल कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ हरवे हथियार से लैश होकर मंदिर ढलाई को लेकर लगाए गए सेंटरिंग को तोड़ दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर मै वहां पहुंचा तो हितेश कुमार द्वारा कहा गया कि यहां से चले जाओ किसी भी कीमत पर मंदिर बनने नहीं दूंगा। जबकि मंदिर बनने के सहमति में हितेश कुमार ने भी अपना हस्ताक्षर किया है। इधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दो शराबी व एक आर्म्स एक्ट के आरोपी गिरफ्तार

चौथम। एक प्रतिनिधि

चौथम पुलिस ने दो शराबी सहित एक आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि शराब के नशे में मुफस्सिल थाना के तरैया गांव निवासी मो. आलमगीर के पुत्र मो. अमन, नीरपुर गांव निवासी मो. एकामूल के पुत्र मो. इनामल को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर से जांच में हुई। जिसके बाद आरोपी पर सनहा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया। वहीं आर्म्स एक्ट मामले मे कांड संख्या 317/20 के आरोपित पौरा निवासी मनोज यादव के पुत्र प्रिंस कुमार कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

चौथम: फरियाद सुनकर 10 मामले का का किया निष्पादन

चौथम। एक प्रतिनिधि

चौथम थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ रवि राज ने किया। सीओ रवि राज ने बताया कि जनता दरबार में आठ पुराना व पांच नया मिलाकर कुल 13 आवेदन की सुनवाई हुई। जहां सभी मामले की सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि सुनवाई कर दोनों पक्षों की मौजूदगी में दस मामले का निष्पादन कर दिया गया। बाकी बचे तीन मामले में दोनों पक्षों को अगले जनता दरबार में सभी कागजात के साथ बुलाया गया है। मौके पर एसआई अकरम खान, अंचल कर्मी खुशबू कुमारी सहित फरियादी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें