Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsIndian Fake Currency Operation Arrest in Gogari for Counterfeit Notes

लैपटॉप व मोबाइल से खुल सकता है अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़े होने का राज

फॉलोअप:लैपटॉप व मोबाइल से खुल है अन्तर्राज्यीय गिरोह सेलैपटॉप व मोबाइल से खुल है अन्तर्राज्यीय गिरोह सेलैपटॉप व मोबाइल से खुल है अन्तर्राज्यीय गिरोह स

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
लैपटॉप व मोबाइल से खुल सकता है अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़े होने का राज

गोगरी । एक संवाददाता भारतीय जाली मुद्रा नोट छपाई की कोशिश करने के आरोप में गोगरी थाना के राटन गांव से मो. जिशान बदर के घर केंद्रीय एजेंसी एवं गोग़री पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी मो. जिशान को गिरफ्तार कर उनके घर की सघन तलाशी के बाद नोट छापने वाला 99 पीस कॉटन पेपर, एक प्रिंटर, दो लेपटॉप, एक मोबाइल, एक पासपोर्ट एवं अन्य कई प्रकार का दस्तावेज गत 20 फरवरी को बरामद किया था। डीआरआई की टीम ने घंटो आरोपी से पूछताछ कर राज्यों एवं अन्तर्राज्यो से तार जुड़े होने की पड़ताल की। बरामद लेपटॉप एवं मोबाइल से भी जाली नोट तस्करों से तार जुड़े होने का सबूत मिल सकता है। गोगरी थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार की देर संध्या को खगड़िया न्याययिक हिरासत भेजा गया। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी से बिशेष पूछताछ के लिए केंद्रीय टीम या अनुसंधानकर्ता रिमांड पर ले सकता है। जाली नोटो की तस्करी के आरोपी अपने घर पर सीएसपी चलाता था। नोट छपाई करने वाला कागज बीते सितंबर माह में ऑन लाइन आर्डर दिया था। लेपटॉप औऱ प्रिंटर से जाली नोट छपाई की पूरी योजना बनी हुई थी। राटन के स्थानीय लोगो ने बताया कि आरोपी जिशान ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर रुपए की जमा निकासी का करोबत करता था। उनके द्वारा जाली नोट छपाई करने की तैयारी का भनक तक किसी लोगो को नही था। राटन गांव के लोग जाली नोट छापने की धंधा करने पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे है। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि जाली नोट छपाई कांड का पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई है। इस कारोबार में उनके गांव एवं परिवार के लोगो की संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें