परबत्ता : ठंड व कोहरे से बढ़ी अपराधिक घटनाएं
परबत्ता में ठंड और कोहरे के कारण अपराधियों की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। पहली जनवरी को बाइक चोरी और छिनतई की घटनाएं हुईं। मड़ैया गांव में बाइक चोरी हुई और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पर हमले में 10 हजार...
परबत्ता । एक प्रतिनिधि ठंड व कोहरे से अपराधियों की गतिविर्धि तेज हो गई है। आए दिन लगातार घटनाओ में बृद्धि हो रही हैं। घटना पर अगर गौर की जाय तो पहली जनवरी क़े शाम ढलते ही अपराधियो ने बाइक चोरी, छिंनतई आदि घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। घटना पर अगर गौर किया जाय तो यज्ञ की आड़ में मड़ैया गांव सें बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र क़े बन्देहरा बिठला निर्माणाधीन फोर लेन पहुंच पथ में अज्ञात चोर नें हथियार का भय दिखाकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा परबत्ता के कैशियर भानू कुमार से दो दिन पहले 10 हजार नकदी व मोबाइल छीन लिया। हालांकि इसी बीच एक पुलिस को भी अपराधी निशाना बनाने का असफल प्रयास किया, लेकिन पुलिस की गति विधि देख अपराधी भाग खड़े हुए। इधर सहायक थानाध्यक्ष धर्मराज पाल नें बताया की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर शिनाख्त की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।