Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsInauguration of Nine-Day Shri Mad Bhagwat Katha with Kalash Yatra in Gogari

गोगरी: कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ

पेज पांच की लीड:गोगरी: कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभगोगरी: कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
गोगरी: कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद अंतर्गत उसरी सामुदायिक भवन के परिसर में शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। नौ दिवसीय श्री मद्भागवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ो कन्याओं एवं महिला पुरुषों ने कथा स्थल से कलश लेकर गोगरी गंगा घाट पहुंच कर विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर अपने कथा स्थल पहुंचे। कलश यात्रा जयकाये के गूंज से गुंजायमान हो रहा था। बताया गया कि नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा वाचिका अयोध्या से आए पूज्य वंदना किशोरी कथा कहेंगे। यह कथा एक मार्च तक होगा। पूरा उसरी एवं आसपास के इलाका भक्ति माहौल से सराबोर हो गया। संध्या में श्री मद भागवत कथा यज्ञ का दीप प्रज्वलित कर नगर परिषद गोगरी जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी, नगर,उपाध्यक्ष राजेश कुमार पंडित, वार्ड पार्षद अनिता कुमारी, मो. रुस्तम अली, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज पासवान, साहेब पंडित व मनोज कुमार कुशवाहा ने उद्घाटन किया। भागवत कथा सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रोताओं ने कथा वाचिका पूज्य वंदना किशोरी ने कथा की शुरुआत की। इस मौके पर सदानंद यादव, राकेश कुमार डब्लू, बिशप कुमार, विकास यादव, अजय यादव के अलावा उसरी के दर्जनों लोगों की सराहनीय भूमिका देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें