Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsInauguration of Five Development Projects in Khagaria at a Cost of 41 11 Lakh

41 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित पांच योजनाओं का प्रमुख ने किया उद्घाटन

बॉटम::::41 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित पांच योजनाओं का प्रमुख ने किया उद्घाटन41 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित पांच योजनाओं का प्रमुख ने किया उद्घाटन

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 18 Jan 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on

41 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित पांच योजनाओं का प्रमुख ने किया उद्घाटन बॉटम::::

41 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित पांच योजनाओं का प्रमुख ने किया उद्घाटन

सदर प्रखंड प्रमुख ने लाभगांव पंचायत में पंचायत समिति अंश से निर्मित योजनाओं का किया उद्घाटन

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति की राशि से लगातार किया जा रहा है विकास

खगड़िया, नगर संवाददाता।

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंचायत समिति अंश की राशि से लगातार विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से आम लोगों को हो रही परेशानी अब दूर होगी। यह बातें सदर प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने लाभगांव पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 14 में 41 लाख 11 हजार की लागत से अलग अलग पांच योजनाओं के उद्घाटन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि 41 लाख की लागत से पंचायत के वार्ड संख्या नौ में छठ घाट का निर्माण कराया गया है। वहीं वार्ड संख्या पांच में पीसीसी सड़क, वार्ड संख्या सात में जर्जर सड़क के पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड संख्या एक व दो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि पीसीसी सड़क बनने से अब पंचायत के लोगों को बरसात के दिनों में आवागमन में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही छठ घाट के निर्माण होने से छठ पर्व के मौके पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को व्यापक स्तर पर सुविधा मिल पाएगा। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सरकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से क्रियान्वयन हो। इसके लिए वे लगातार योजनाअें की मॉनीटरिंग भी कर रही हैं। आम जनता के हितों में योजनाओं का क्रियान्वयन ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जनहित को लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन अनवरत जारी रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि पंचायतों में संचालित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले। इसके लिए भी वे नियमित अंतराल पर मॉनिटरिंग करते हैं। लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो उसकी जानकारी दें। जिससे सामस्याओं का समाधान कराया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य दिनेश पासवान ने की। वहीं मौके पर पंचायत समिति सदस्य दारा महतो, मो. साजिद, रविश कुमार, संजय महतो, शंभू कुमार, जलकौड़ा मुखिया मो. अब्दुल रहमान, आशा देवी, बाल्मिकी पासवान, संघर्ष पटेल, पप्पू सिंह, सरपंच मंजीत कुमार, अविनाश कुमार सिंह, गोविन्द पासवान आदि मौजूद थे।

फोटो: 3

कैप्शन: सदर प्रखंड अन्तर्गत लाभगांव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन करती प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें