Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाImproved Healthcare Facilities for Patients MP Rajesh Verma Inaugurates Mithila Eye Hospital

मरीजों को मिल रहा है बेहतर सुविधा: सांसद

जरूरी::मरीजों को मिल रहा है बेहतर सुविधा: सांसदमरीजों को मिल रहा है बेहतर सुविधा: सांसदमरीजों को मिल रहा है बेहतर सुविधा: सांसद

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 24 Nov 2024 12:58 AM
share Share

मरीजों को मिल रहा है बेहतर सुविधा: सांसद जरूरी::

मरीजों को मिल रहा है बेहतर सुविधा: सांसद

खगड़िया। एक प्रतिनिधि।

खगड़िया में भी मरीजों को अब बेहतर सुविधा मिल रहा है। यह बातें सांसद राजेश वर्मा ने मिथिला आंख हॉस्पीटल के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कही। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इधर संचालक ने बताया कि आयुष्मान कार्डधारी का समुचित इलाज किया जाता है। फेक ो विधि से यहां मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जाता है। जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिलती है। कहा कि 18 मरीज के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन फेको विधि से किया गया है। इस दौरन सिविल सर्जन रामनारायण चौधरी, आईटी निदेशक संतोष कुमार झा, डीपीसी अनिश नारायण, डॉ नवीन झा भी मौजूद थे। इस दौरान संचालक विकास कुमार ने बताया कि मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।

फोटो: 12

कैप्शन: हॉस्पीटल का उद्घाटन करते संासद राजेश वर्मा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें