आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक में सीडीपीओ ने दिए कई निर्देश
गोगरी में आईसीडीएस कार्यालय में सेविकाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। सीडीपीओ रंजना कुमारी ने सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। सेविकाओं ने अपने...
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी आईसीडीएस कार्यालय के परिसर में मंगलवार को सेविकाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सीडीपीओ रंजना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका वीणा कुमारी, मिलन कुमारी, प्रधान लिपिक विपिन कुमार सिंह मौजूद थे। सीडीपीओ ने उपस्थित सेविकाओं को विशेष दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सभी लाभार्थी को लाभ देने से कोई भी लाभुक वंचित नही रहे। क्षेत्र में अति कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर केंद्र का संचालित करने का निर्देश दिया। कार्यो में सेविका लापरवाही नही बरतने की नसीहत दिया गया। बैठक में सेविकाओं ने अपनी अपनी पोषक क्षेत्र की समस्या से सीडीपीओ को अवगत कराया। सेविका हेमलता किरण कुमारी, शहरेनाज परवीन, आफरीन बानो, रौनक खातून, पूजा कुमारी ने कई समस्याओ को सीडीपीओ के समक्ष रखा। सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविका की समस्याओं को सुनकर निदान करने का उन्हें आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।