Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाICDS Center Mismanagement Local Officials Continue Operations from Private Property Despite Government Orders

सामुदायिक भवन के बावजूद निजी मकान में चल रहा है आंगनबाड़ी केन्द्र

परबत्ता में, आईसीडीएस कार्यालय के डीपीओ के आदेश के पांच महीने बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन में स्थानांतरित नहीं हुआ है। स्थानीय अधिकारियों और सेविकाओं की मिलीभगत से निजी मकान में संचालन हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 22 Nov 2024 01:11 AM
share Share

परबत्ता, एक प्रतिनिधि आइसीडीएस कार्यालय के डीपीओ के आदेश के पांच माह बाद भी अनुपालन नहीं हुआ। स्थानीय अधिकारी व सेविका की मिलीभगत से सरकारी भवन रहने के बाद भी निजी मकान में केंद्र का संचालन कर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। जानकारी के अनुसार गत तीन जुलाई को डीपीओ कार्यालय द्वारा आदेश निर्गत किया गया कि प्रखंड के देवरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 232 किराए के मकान में संचालित है। जबकि इस वार्ड में सामुदायिक भवन उपलब्ध है। डीपीओ द्वारा दिए गए आदेश में किराए के मकान को छोड़कर अविलंब सरकारी भवन में केंद्र को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है क लेकिन आदेश निर्गत होने के पांचवें माह बाद भी अभी तक केंद्र का संचालन किराए के मकान में किया जा रहा है। यह सिर्फ एक पंचायत का सवाल नहीं है इस तरह की शिकायत कई पंचायत से मिल रही है। वही स्थानीय अधिकारी व सेविका की मिलीभगत से किराए के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट की जा रही है। बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों ने आईसीडीएस कार्यालय खगड़िया को आवेदन देकर विभाग के अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है कि सरकारी भवन रहने के बावजूद भी केंद्र का संचालन किराए के मकान में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें