Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsHistoric Race Competition in Khagaria Promotes Drug-Free India

सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्राची प्रिया बनी चैंपियन

खगड़िया में नशा मुक्त भारत के बैनर तले आयोजित सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्राची प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवानी कुमारी और मोना कुमारी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 15 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्राची प्रिया बनी चैंपियन

खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी के ऐतिहासिक रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले शुक्रवार को आयोजित सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्राची प्रिया प्रथम स्थान प्राप्त की। वही द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी और तृतीय स्थान पर मोना कुमारी रहीं। प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आयोजक व नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि नशापान के आदी व्यक्ति को समाज हेय दृष्टि से देखता है। नशा करने वाले व्यक्ति परिवार और समाज पर बोझ बन जाता है। उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगिता लगभग शून्य हो जाती है। वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है और शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है। नशा अव एक अंतर्राष्ट्रीय विकराल समस्या बन गई है। जिससे जागरूक रखकर ही पार पाया जा सकता है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसआई संजीव कुमार राउत व विशिष्ट अतिथि बिहार पुलिस के देवानन्द पासवान के द्वारा प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली धाविका को मेडल और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पाठ्य सामग्री राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति, आवास बोर्ड खगड़िया की ओर से देकर सम्मानित किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खगड़िया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुरु शंकर कुमार सिंह थें। इस मौके परपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी आंनद गुप्ता, कैलाश कुमार पंडित, सामाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ चन्द्रवंशी आदि थे। शनिवार को ग्रुप ई के बालिकाओं की अंतिम दौड़ प्रतियोगिता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें