Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाHealth Alert Seasonal Illnesses Surge in Khagaria Amid Changing Weather

जिले में बदल रहा है मौसम, लोग हो रहे हैं बीमार

ोज तीन का लीड:जिले में बदल रहा है मौसम, लोग हो रहे हैं बीमारजिले में बदल रहा है मौसम, लोग हो रहे हैं बीमारजिले में बदल रहा है मौसम, लोग हो रहे हैं बीमार

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 12 Nov 2024 01:33 AM
share Share

खगड़िया । नगर संवाददाता मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। दिन में लोगों को गर्मी से पसीना छूट रहे हैं तो शाम होने के बाद अहले सुबह तक लोगों को ठंड का एहसास होता है। ऐसे में लोग अपनी जीवनशैली में अभी सुधार नहीं कर रहे हैं। जिसमें सुधार लाने की जरूरत है। लोगों को खासकर सुबह में कम कपड़े में घरों से निकलने से पूरी तरह से परहेज करने की जरूरत है। वर्त्तमान में मरीज सर्वाधिक सर्दी, खांसी व वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। छठ के बाद से सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशिक वृद्धि देखी जा रही है।

क्या हो रही है परेशानी: बताया जा रहा है कि लोग बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे हैं। इधर शहर के फिजिशियन डॉ. ऋतुराज कुमार ने बताया कि अभी का बुखार वायरल फीवर है। इसके कारण इसका असर कम से कम तीन दिनों तक दिखता है। अभी के समय में बुखार के अलावा सर्दी, खांसी व डेंगू से भी लोग ग्रसित हो रहे हैं। इस समय में बुखार आने पर लोगों को तेज ठंड के साथ काफी तेजी से शरीर का तापमान बढ़ता है। वहीं बुखार के चपेट में आने से लोग कमजोर भी पड़ जाते हैं।

फास्ट फूड खाने से करना चाहिए परहेज: डॉ ऋतुराज ने कहा कि अभी के समय में लोगों को फास्ट फूड खाने से परहेज करना चाहिए। वहीं बासी भोजन के बदले गर्म व ताजा भोजन का ही सेवन करना चाहिए। जबकि कम तैलीय भोजन करने की भी सलाह दी है। क्योंकि यह स्वास्थ्य के नजरिए से काफी फायदेमंद साबित होता है।

हॉर्ट के मरीज को सावधानी बरतने की है जरूरत: डॉक्टरों की मानें तो अभी के समय में सुबह में हॉर्ट के मरीजों को विशेष रूप से अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि लोग गर्मी के तरह ही कम कपड़े में सुबह में घरों से निकलते हैं। जो हॉर्ट के मरीजों के लिए काफी खतरनाक है।

गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए सेहत का ख्याल

खगड़िया, नगर संवाददाता।

बदलते मौसम में गर्भवती महिलाओं को पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए। वहीं अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। शहर के महिला रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा ने कही कि मौसम बदल रहा है। दिन में गर्मी का काफी असर देखा जाता है, लेकिन रात बीतने के साथ ही ठंड का असर बढ़ने लगता है। ऐसे में थोड़ी सी भी असावधानी से गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो सकती है। वहीं बीपी व अन्य जांच भी नियमित रूप से कराने की सलाह दी। कहा कि अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर के पास उचित सलाह लेनी चाहिए।

बॉक्स:

मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं छोटे बच्चे

खगड़िया, नगर संवाददाता

वर्त्तमान समय बच्चों के लिए सबसे नुकसानदायक है। इसके लिए बच्चों की उचित देखभाल परिजनों को करने की जरूरत है। महेशखूंट के दादा जेपी अस्पताल के एमडी सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार ने कहा कि अभी के समय में बच्चें में मलेरिया की सर्वाधिक शिकायत आ रही है। इसलिए बच्चों को सोने के बाद मच्छरदानी का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। इसके अलावा सर्दी, खांसी व बुखार की भी शिकायत बच्चों में आ रही है। थोड़ी सी चूक नवजात व छोटे बच्चों को परेशान कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें