Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsHealth Agriculture and ICDS Plans Proposed for Village Assemblies on Republic Day in Khagaria

ग्रामसभा में विभिन्न विभागों के योजनाओं का लें प्रस्ताव

खगड़िया में आगामी गणतंत्र दिवस पर पंचायतों में ग्राम सभा के दौरान स्वास्थ्य, कृषि, और आईसीडीएस के विकास के लिए योजनाओं का प्रस्ताव लेने की बात कही गई। बीडीओ पूरण साह ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 21 Jan 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामसभा में विभिन्न विभागों के योजनाओं का लें प्रस्ताव

खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम सभा में स्वास्थ्य, कृषि, आईडीएस, कृषि के क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं का जीपीडीपी में प्रस्ताव लें। यह बातें सदर प्रखंड के पंचायत सचिवों के साथ सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान सदर बीडीओ पूरण साह ने उपस्थित पंचायत सचिवों से कही। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि आकांक्षी प्रखंड को लेकर विभाग के गाइडलाइन के हिसाब से कृषि, आईसीडीएस, स्वास्थ्य आदि विभागों के शत प्रतिशत योजनाओं का पंचायत में क्रियान्वयन हो। अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ आमलोगों को मिले। इसके लिए आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामसभा में प्रस्ताव लेना जरूरी है। वहीं बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में अगर एक साथ संभव नहीं होगा तो कुछ पंचायतों को चिन्हित करते हुए आकांक्षी प्रखंड के तहत बिन्दुवार किए जाने वाले कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि इसके लिए अभी से ही बेहतर कार्य करने की जरूरत हैै। वहीं बीपीआरओ आनंद रंजन ने कहा कि इसके लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जाएगी।सभी पंचायत साचिवों को बेहतर कार्य करने की जरूरत है। मौके पर सभी पंचायतों के पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें