हेडमास्टर ने अपनी शिक्षिका पत्नी के खाते में मंगवाई योजना की राशि
हेडमास्टर ने अपनी शिक्षिका पत्नी के खाते में मंगवाई योजना की राशिहेडमास्टर ने अपनी शिक्षिका पत्नी के खाते में मंगवाई योजना की राशिहेडमास्टर ने अपनी शि
हेडमास्टर ने अपनी शिक्षिका पत्नी के खाते में मंगवाई योजना की राशि हेडमास्टर ने अपनी शिक्षिका पत्नी के खाते में मंगवाई योजना की राशि
छात्रा की छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि शिक्षिका पत्नी के खाते में गई
छात्रा के पिता ने डीएम व शिक्षा पदाधिकारी से लगाई गुहार
परबत्ता। एक प्रतिनिधि
प्रखंड के मध्य विद्यालय कुल्हड़िया के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी द्वारा की गई गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। हेडमास्टर ने अपनी शिक्षिक पत्नी के खाते में स्कूल की छात्रा की पोशाक़ एवं छात्रवृत्ति की राशि गत पांच वर्षो सें मंगवाता रहा। जब छात्रा के पिता ने पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति की मांग प्रधानाध्यापक से की तो भगा दिया गया। जब शिक्षा विभाग के अधिकारी को इस शिकायत की जानकारी मिली तो मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि शिक्षा अधिकारी ने मध्य विद्यालय कुल्हड़िया के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी को अन्य मामले में दो बार निलंबन की कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन प्रधानाध्यापक कुछ ही दिनों में निलंबन मुक्त कराकर उसी विद्यालय में कार्य कर रहे हैं।
क्या है मामला: कुल्हड़िया गांव निवासी सिको शर्मा ने गत सात मार्च को जिलापदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की कि उसकी बेटी रिचा कुमारी मध्य विद्यालय कुल्हड़िया की सातवीं कक्षा की छात्रा है। उसे योजना की राशि नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि कक्षा तीन से लेकर सातवीं तक की पोषाक़ एवं छात्रवृत्ति राशि अभी तक नहीं मिली है। जब उसने प्रधानाध्यापक से संपर्क किया तो कहा कि राशि खाते में जा रही है। जब उनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गई तो एक भी राशि खाते में प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने पदाधिकारी से गुहार लगाया कि रिचा कुमारी का राशि किस खाते में जा रही है। इसकी जांच की जाय और बच्ची को योजनाओं का लाभ दिया जाए।
प्रधानाध्यापक की पत्नी के खाते में जा रही राशि: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय के रजिस्टर में अंकित छात्रा का नाम रिचा कुमारी के आगे खाता संख्या जो दर्ज है। वह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में रेखा कुमारी के नाम पर है। उक्त रेखा कुमारी प्रधानाध्यापक दिवाकर कुमार की पत्नी बताई जाती है। मध्य विद्यालय कुल्हड़िया में रेखा कुमारी शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं। इस बाबत रिचा कुमारी का पोशाक़ एवं छात्रवृत्ति की राशि शिक्षिका रेखा कुमारी के खाते में जा रही है। जबकि छात्रा की मां रेखा देवी बचपन में ही मौत हो गई है। प्रधानाध्यापक ने बच्ची की मां का नाम और अपनी पत्नी का नाम रेखा देवी होने का फायदा उठाकर छात्रा की राशि गटक रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त खाते में मोटी रकम जमा होने की बात कहीं जा रही है। इस मामले की गहन जांच कर एचएम व शिक्षिका पर कार्रवाई होनी चाहिए।
जांच में स्कूल पहुंचे अधिकारी: गत शुक्रवार को अचानक डीईओ एवं डीपीओ मध्य विद्यालय, कुल्हड़िया, राजकीयकृत जगन्नाथ राम इंटर उच्च विद्यालय सलारपुर पहुंचे। जहां प्रधानाध्यापक दिवाकर कुमार से रिचा कुमारी के पोशाक़ राशि, छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिक्षिका रेखा कुमारी की पहचान भी सुनिश्चित करने की बात सामने आ रही है।
बोले हेडमास्टर :
रिचा कुमारी का पोशाक़ एवं छात्रवृत्ति की राशि किसी अन्य खाते में वर्ग शिक्षक के गलती चली गई। खोजबीन की जा यही है।
दिवाकर तिवारी, हेडमास्टर, मिडिल स्कूल, कुल्हड़िया।
बोले अधिकारी :
शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अमरेंद्र कुमार गोंड, डीईओ, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।