Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsHaripur Hospital Faces Infrastructure Issues Despite New Building Opening

3. अलौली: हरिपुर अस्पताल में मरीजों की सुविधा नदारद, लोग परेशान

अलौली के हरिपुर में नया अस्पताल भवन खुलने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। 24 घंटे चालू अस्पताल में मरीजों की संख्या 100 से अधिक है, लेकिन सफाई, पानी और अन्य सुविधाओं की कमी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 21 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
3. अलौली: हरिपुर अस्पताल में मरीजों की सुविधा नदारद, लोग परेशान

अलौली। एक प्रतिनिधि अतिरिक्त पीएचसी हरिपुर महीने पूर्व से नये भवन में संचालित हो रहा है परन्तु व्यवथा में किसी तरह का बदलाव नहीं हो पाया है। गुरुवार को बताया गया कि यह अस्पताल 24 घंटे संचालित होने वाला अस्पताल पूर्व से ही स्वीकृत है। पर, व्यवस्था ए वन सेंटर जैसी ही है। अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक आनंद की मौजूदगी मे दो स्थानों पर एक एएनएम कुमररी आरती सेवा दे रही थी। जीएनएम दवा भंडार संभाल रहा था। डाटा ऑपरेटर माणिक कुमार एवं हेल्थ वर्कक अपनी डयूटी निभा रहा था। डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन ओपीडी मे आते हैं। जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, शूगर, वीपी, हर्ट, पेट दर्द से संवंधित मरीज वर्त्तमान समय मे काफी आ रहे हैं। एएनएम के भरोसे शूगर व बीपी जांच के अलावा प्रसव वार्ड को संभालना पड़ता है। रोस्टर डयूटी की एएनएम लीला कुमारी के संवंध में बताया गया कि नियमित टीकारण मे गयी है। यहां एलटी नहीं है। हरिपुर के स्वास्थ्य उपकेन्द्र मे एएनएम अंजू कुमारी, अलका कुमारी है। अस्पताल में मरीजों के लिए पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। चापाकल लगा है वह खराब पड़ा है। प्याऊ बारह लाख की लागत से बना है, परन्तु चालू नहीं हो पाया है। अस्पताल परिसर में प्रवेश मे बड़ा गडढ़ा है। कई बार प्रसव मरीज का रिक्शा गडढ़े मे पलटने की बात कही जा रही है। साफ सफाई में दो हजार रुपये मानदेय पर प्रति सफाई कर्मी काम कर रहे हैं। चार कफाई कर्म से काम सही नहीं हो पाता है। नये अस्पताल भवन के भरोसे चॉबीस घंटे का अस्पताल है भवन में एसी लगा है। वह कब गिर जाएगा कहा नहीं जा सकता? सुरक्षा मे ना तो गार्ड की सेवा है ना ही ममता की नियुक्ति हो पायी है।

बोले अधिकारी:

अस्पताल मे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है। जल्द अस्पताल में सुविधा बेहतर होगी।

डॉ. मनीष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अलौली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।