दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, कोई हताहत नहीं
बेलदौर में सकरोहर और कुरहा बासा गांव के बीच दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है। इस घटना को अपराध के वर्चस्व के लिए नवोदित गुटों ने...
बेलदौर । एक संवाददाता सकरोहर एवं कुरहा बासा गांव के बीच दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर दर्जनों चक्र हवाई फायरिंग होने की खबर है। हालांकि इस घटना में किसी पक्ष से घायल अथवा हताहत होने की खबर नहीं है। घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है। गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल कायम है। दहशत के वजह से इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। बताया जाता है कि अपराध के दुनिया में अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से दो नवोदित गुटों के बीच गोलीबारी हुई। इस संबंध में किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को कोई लिखित अथवा मौखिक सूचना नहीं दी गई है, जिससे मामला रहस्यमय बन गया है। सूत्रों की मानें तो सकरोहर गांव में दो अपराधी गिरोह के बीच वर्षों से अदावत चल रही है। वर्तमान समय में दोनों गिरोहों के प्रमुख जेल में बंद हैं। बताया है नवोदित गुटों के द्वारा दोनों गिरोहों के प्रमुख जैसा अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है। इधर घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।