मानसी में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
खगड़िया, एक प्रतिनिधि खगड़िया,एक प्रतिनिधि जिले के मानसी नगर पंचायत स्थित मानसी काली मंदिर से

खगड़िया, एक प्रतिनिधि खगड़िया,एक प्रतिनिधि
जिले के मानसी नगर पंचायत स्थित मानसी काली मंदिर से यात्रा की शुरुआत की गई। वही यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा संगठन के अध्यक्ष अमन राजपूत ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष रामनवमी के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। वही उन्होंने कहा कि यात्रा की शुरुआत मानसी के बम काली मंदिर से की गई। बम काली मंदिर के रास्ते रेलवे रिटायर्ड बांध खुटिया तक गई। वहां से पुन: मानसी बाजार होते हुए भगवती मंदिर से मानसी प्रखंड कार्यालय के रास्ते खुटिया गांव के रास्ते बिजली ग्रिड के रास्ते बियाडा तक भ्रमण किया गयाञ उसके बाद फिर पुन: आपस रेलवे ढाला के रास्ते लोहिया चौक होते हुए काली मंदिर में यात्रा को समापन किया गया है। वही सचिव शुभम कुमार और कोषाध्यक्ष लक्की कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। शोभायात्रा के दौरान गाजे-बाजे, झंडे और अन्य धार्मिक सजावट की विशेष व्यवस्था के साथ की गई। इधर भव्य शोभा यात्रा में मानसी बीडीओ राजीव कुमार और मानसी सीओ मो आमिर हुसैन सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मुस्तैद थे। मौके पर वार्ड पार्षद हीरालाल यादव, रवि कुमार, अमृत राज, अखिलेश राज, शोभा यात्रा के समिति शुभम कुमार, नलिन सिंह,अमन यादव, चंदन रजक, मनीष कुमार, रंजन कुमार, सरोज शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।