सन्हौली में 25 से शुरू होगा महाविष्णु यज्ञ सह भागवत कथा
सन्हौली में 25 से शुरू होगा महाविष्णु यज्ञ सह भागवत कथासन्हौली में 25 से शुरू होगा महाविष्णु यज्ञ सह भागवत कथासन्हौली में 25 से शुरू होगा महाविष्णु यज
खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के श्री रामजनकी ठाकुरबाड़ी, सन्हौली में आगामी 25 नबंवर से शुरू होने वाले सात दिवसीय श्री महाविष्णु यज्ञ सह श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान में परमहंस स्वामी रामचन्द्रार्य जी महाराज आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल पर कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी किया जा रहा है। इधर शिक्षक नेता सह मुख्य यजमान मनीष कुमार सिंह ने बताया कि यज्ञ स्थल पर यज्ञ मंडप, पंडाल निर्माण के साथ साथ आवासन व भंडारा को लेकर तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी आगमानंद जी महराज के अनुयायी खगड़िया जिला समेत नवगछिया भागलपुर, सहरसा व अन्य जगहों से काफी संख्या में यज्ञ स्थल पर पहुंचेगे। बताया जा रहा है कि यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा भी सोमवार क ो निकाली जाएगी। इसके साथ ही अन्य तैयारी भी की जा रही है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह, कमेटी के सचिव इन्दु भूषण सिंह गुड्ड समेत स्थानीय ग्रामीण आदि द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।