पंचायत समिति की बैठक में एक करोड़ की योजनाएं की गई पारित
पेज चार की लीड:पंचायत समिति की बैठक में एक करोड़ की योजनाएं की गई पारितपंचायत समिति की बैठक में एक करोड़ की योजनाएं की गई पारित
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड कार्यालय अवस्थित ट्रायसम भवन में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न योजना मद में लगभग एक करोड़ की राशि से पंचायत में विकास कराने की योजनाएं पारित की गईं। प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत की अध्यक्षता में गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ दीपक कुमार, बीपीआरओ सुमित कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, समिति सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को बैठक में रखी। वही संबंधित विभाग के क़ई अधिकारी बैठक में उपस्थित नही पाए गए। प्रखंड प्रमुख अशोक पंत ने सभी विभागों के अधिकारी की खोज खबर ली तो बैठक में लगभग एक दर्जन विभाग के अधिकारी उपस्थित नही हुए थे। प्रमुख ने सभी विभागों को पत्र भेजकर बैठक में उपस्थित होने की जानकारी बीडीओ से ली तो बताया गया कि सभी विभाग को नोटिस भेजकर पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित होने को कहा गया। बावजूद गोगरी प्रखंड बीईओ, एमओ, कल्याण पदधिकारो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड संखियिकी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, एमडीएम सम्यवयक, पंचायत अंकेक्षक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के सहायक अभियंता, विधुत अभियंता, गोगरी, महेशखूंट, पौरा थानाध्यक्ष, सभी बैंकों के प्रबंधक बैठक में अनुपस्थित रहे।
शिकायत की भय से अधिकारी बैठक में रहे अनुपस्थित:
पंचायत समिति की बैठक में लगभग एक दर्जन विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थिति रहने पर जहां सदस्यों ने काफी रोष जताया। वही प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अधिकारियों का यही रवैया रहा तो बैठक का कोई मतलब नहीं रहेगा। सदस्य लोग विभिन्न विभागों की शिकायत एवं समस्याओ से किन्हें अवगत कराएंगे। प्रखंड प्रमुख के तेवर देख समिति सदस्यों ने प्रमुख की कार्रवाई के आश्वासन की सराहना किया। बैठक समाप्ति के बाद भी सदन से बाहर भी यह चर्चा का विषय बना रहा। प्रमुख अशोक पंत ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ डीएम से स्वयं मिलकर शिकायत करेंगे। अधिकारियों की मनमानी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रहने की शिकायत के भय से बैठक में उपस्थित नहीं होना गैर जिम्मेदाराना बताया। कई समिति सदस्यों ने बताया कि पहले भी बैठक अधिकारी अनुपस्थित रहते थे, लेकिन कार्रवाई नही होने से मनोबल बढ़ गया है।
अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब का लिया निर्णय: इन अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर प्रखंड प्रमुख ने सभी को नोटिस भेजकर जबाब तलब करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित बीडीओ ने कहा कि बैठक में जिन विभाग के अधिकारी ने उपस्थित नही हुए उनकी अनुपस्थिति की रिपोर्ट डीएम को भेजकर कार्रवाई करने की बात कही। इस बैठक में बेलदौर विधायक प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया, बलतारा मुखिया मृत्युंजय सिंह, रामपुर मुखिया कृष्णा नंद यादव, गोगरी मुखिया रीता देवी, इटहरी मुखिया अनिता सिंह के अलावे कई पंचायत के मुखिया एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।