गोगरी : थोक विक्रेता पर एफआईआर दर्ज

जमालपुर मारवाड़ी मुहल्ला में अवस्थित कोमल ट्रेडर्स में के संचालक राजू नारनोलिया पर सरसों तेल की कालाबाजारी करने के आरोप में गोगरी थाना में एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 13 May 2021 03:53 AM
share Share

गोगरी | एक संवाददाता

जमालपुर मारवाड़ी मुहल्ला में अवस्थित कोमल ट्रेडर्स में के संचालक राजू नारनोलिया पर सरसों तेल की कालाबाजारी करने के आरोप में गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। गोगरी एसडीओ के निर्देश पर परबत्ता के आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार के बयान पर यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित धावा दल ने जमालपुर के कोमल ट्रेडर्स पहुंचकर छापेमारी की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. शफीक, गोगरी, परबत्ता एमओ, गोगरी सीओ, बीडीओ एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने पहुंचकर उके घर के गा२दाम में रखे सरसों तेल की गिनती की। गिनती में 164 टिन सरसों तेल उपलब्ध था। लेकिन स्टॉक पंजी में अंकित नही था। डीएसओ ने पिछले आठ दिन के स्टॉक की जानकारी लेनी चाही, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। डीएसओ ने बताया कि दुकान का स्टॉक भौतिक रूप से सही नहीं पाया गया। दुकान में मूल्य तालिका प्रदर्शित नहीं थी। ट्रेड एवं मापक यंत्र का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। डीएसओ ने थोक विक्रेता को मूल्य तालिका एवं स्टॉक तालिका प्रतिदिन प्रस्तुत नहीं था। डीएसओ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शिकायत मिली कि खाद्य सामग्री के थोक विक्रेता स्टॉक कर कालाबजारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करने वाले विके्रताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की करवाई की गई। इधर गोगरी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि किराना के थोक विक्रेता पर सरसों तेल की कालाबजारी करने के एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें