मारपीट के आरोपी डाटा इंट्री ऑपरेटर कर रहे ड्यूटी
गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज कातिब और डाटा इंट्री ऑपरेटर के बीच मारपीट हुई, जिसमें आरोपित डाटा इंट्री ऑपरेटर अमरेंद्र और प्रकाश कुमार अभी भी ड्यूटी कर रहे हैं। दस्तावेज कातिब ने घटना के दिन...
गोगरी। एक संवाददाता गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज कातिब और डाटा इंट्री ऑपरेटर के बीच हुई मारपीट की घटना के आरोपी डाटा इंट्री ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार एवं प्रकाश कुमार खुलेआम ड्यूटी कर रहे हैं,लेकिन पुलिस उन्हें नह पकड़ रही है। जबकि दस्तावेज कातिब ने घटना के दिन ही ऑपरेटर के खिलाफ गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। लेकिन घटना के छह दिन बाद गोगरी रजिस्ट्रार ने कातिब के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। इस घटना पर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। चर्चाओं में कहा जा रहा है कि मारपीट करने के आरोपी ऑपरेटर ड्यूटी कैसे कर रहे हैं? इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।