विद्यालय शिक्षा समिति की गठन कर मांगी रिपोर्ट
सरोज राय, पिंटु कुमार, सीआरसीसी कमलकिशोर, सुजीत कुमार, कुमोद कुमार, लड्डू लाल पासवान, निलेश चौधरी आदि मौजूद...
45 साल उम्र के शिक्षकों को कोविड टीका के लिए करें प्रेरित
कक्षा पहली में लक्ष्य अनुसार लेनी है नामांकन
खगड़िया। निज प्रतिनिधि
विद्यालय शिक्षा समिति की गठन कर जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। यह निर्देश डीईओ राजदेव राम बुधवार को बापू मिडिल स्कूल बलुवाही में सदर अनुमंडल अंतर्गत बीआरपी व सीआरसीसी की बैठक में दी। इस दौरान डीईओ ने 45 साल व उससे अधिक उम्र के शिक्षकों, रसोइया व शिक्षा सेवकों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही अब तक कोविड टीका लेने वाले शिक्षकों व कर्मियों की प्रतिवेदन ली गई। वहीं विशेष नामांकन अभियान के तहत ली गई नामांकन की रिपोर्ट जमा ली गई। साथ ही पहली कक्षा में लक्ष्य अनुसार नामांकन नहीं पूरा होने पर दाखिला लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्कूलों में मास्क प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। वहीं जिन स्कूलों में एमडीएम की चावल का वितरण बच्चों के बीच किया जा चुका है उसकी डीबीटी ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया। बैठक में एसएसए डीपीओ शिव कुमार शर्मा, एमडीएम डीपीओ शैलेन्द्र कुमार, बीईओ शेखर कुमार, एसएसए के कर्मी संजय कुमार, बीआरपी सरोज राय, पिंटु कुमार, सीआरसीसी कमलकिशोर, सुजीत कुमार, कुमोद कुमार, लड्डू लाल पासवान, निलेश चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।