Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाFormation of school education committee and sought report

विद्यालय शिक्षा समिति की गठन कर मांगी रिपोर्ट

सरोज राय, पिंटु कुमार, सीआरसीसी कमलकिशोर, सुजीत कुमार, कुमोद कुमार, लड्डू लाल पासवान, निलेश चौधरी आदि मौजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 7 April 2021 11:23 PM
share Share

45 साल उम्र के शिक्षकों को कोविड टीका के लिए करें प्रेरित

कक्षा पहली में लक्ष्य अनुसार लेनी है नामांकन

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

विद्यालय शिक्षा समिति की गठन कर जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। यह निर्देश डीईओ राजदेव राम बुधवार को बापू मिडिल स्कूल बलुवाही में सदर अनुमंडल अंतर्गत बीआरपी व सीआरसीसी की बैठक में दी। इस दौरान डीईओ ने 45 साल व उससे अधिक उम्र के शिक्षकों, रसोइया व शिक्षा सेवकों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही अब तक कोविड टीका लेने वाले शिक्षकों व कर्मियों की प्रतिवेदन ली गई। वहीं विशेष नामांकन अभियान के तहत ली गई नामांकन की रिपोर्ट जमा ली गई। साथ ही पहली कक्षा में लक्ष्य अनुसार नामांकन नहीं पूरा होने पर दाखिला लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्कूलों में मास्क प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। वहीं जिन स्कूलों में एमडीएम की चावल का वितरण बच्चों के बीच किया जा चुका है उसकी डीबीटी ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया। बैठक में एसएसए डीपीओ शिव कुमार शर्मा, एमडीएम डीपीओ शैलेन्द्र कुमार, बीईओ शेखर कुमार, एसएसए के कर्मी संजय कुमार, बीआरपी सरोज राय, पिंटु कुमार, सीआरसीसी कमलकिशोर, सुजीत कुमार, कुमोद कुमार, लड्डू लाल पासवान, निलेश चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें