ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से बहियार में लगी आग, फसल राख
खगड़िया में माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड 15 में गुरुवार को आग लगने से एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे किसान रामशरण मंडल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। यह घटना उनकी...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि सदर अंचल अंतर्गत माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 15 सहित बहियार में गुरुवार को आग लगने से करीब एक बीघा जमीन में लगी गेहंू की फसल जलकर राख हो गई। तेज पछुआ हवा में देखते ही देखते खेत में लगी गेहंू की फसल जो पूरी तरह तैयार थी जलकर नष्ट हो गई। पीड़ित किसान रामशरण मंडल को इस अगलगी की घटना से बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि सीएस उच्च विद्यालय आसपास स्थित खेत में लगी 15 कट्ठा गेहूं बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने आग का भयंकर रूप ले फसल को अपनी चपेट में ले ली। यह घटना समय लगभग तीन बजे दिन में हुई है। आग लगने की खबर सुनकर पीड़ित किसान रामशरण मंडल सहित आसपास के लोग पहुंचे। पर, तेज हवा पर किसी का बस नहीं चला। आग ने पकी गेहंू की फसल को खाक कर ही थमी। लोगों के अनुसार तीन दिन पहले ही पीड़ित किसान की विवाहित पुत्री की मौत दिल्ली में हो गई थी। जिस वजह से गेहंू की फसल की कटाई नहीं कर सके। एक दो दिन में फसल कटने ही वाला था कि यह घटना हो गई। एक साथ दो घटना से रामशरण मंडल पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। एक तरफ पुत्री की मौत गम है तो दूसरी ओर अब आर्थिक नुकसान से कमर टूट गई है। घटना स्थल पर जुटे सुजीत कुमार मंडल, शिक्षक गणेश मंडल, सूजीत, रमेश मंडल, सुरेन्द्र कुमार अन्य लोग आग बुझाने का प्रयास किया, परन्तु आग की लपटे तेज रहने के कारण कुछ नहीं कर सके। इन लोगों ने जली फसल की मुआवजा की मांग जिला प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।