Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFire Destroys Four Shops in Khagaria Estimated Loss of 12 Lakhs

आग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति

आग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षतिआग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षतिआग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 26 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति

आग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति आग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति

बिस्कूट फैक्ट्री, बालू-गिट्टी, फूल भंडार व चाय दुकान जलकर हुआ राख

लगभग 12 लाख की परिसंपत्ति जलने का अनुमान

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

नगर परिषद क्षेत्र के गोशाला रोड में शुक्रवार की देर शाम को आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। जिसमें बरेलाल साह की बिस्कुट फैक्ट्री में आग लगने से लगभग सात लाख की मशीन, जितेन्द्र मंडल के फूल भंडार, मेघू साह के बालू-गिट्टी व विजय मंडल के चाय नास्ता की दुकान जलकर राख हो गया। आग लगने की संभावना बिजली की शॉट सर्किट के कारण बताया जा रहा है। वहीं बिस्कूट फैक्ट्री दुकानदार बरेलाल साह के घर में आज शादी थी। बरेलाल ने दुकान सबेरे बंद कर घर चला गया था। वहीं देर शाम में मोबाइल पर एक फोन आया कि उसकी दुकान में भीषण आग लग गई है। जल्दी से दूकान पर आईये। वहीं स्थानी लोगों ने अगनी सावन वाहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अगनी सावन गाड़ी बिना देर किये एक बड़ी गाड़ी व दो छोटी गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर दूकान में लगी आग बुझाने में जूट गण्। वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने भी तरह-तरह के जुगाड़ कर आग बुझाने में जुट गए। वहीं घटनास्थल पर लोगों में अफरातफरी का माहोल देखा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं एक पीड़ित महिला ने चीख-चीख कर बोलने लगी की दो साल पहले कर्ज लेकर दुकान खोला था। जिसका अभी तक कर्ज भी नहीं टूटा है।

फोटो 28 :

कैप्शन: शुक्रवार को शहर के गोशाला रोड स्थित एक दुकान में लगी आग।

फोटो 29 :

कैप्शन: शुक्रवार को आग पर काबू करते अग्निशमन दस्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें