Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFarmers in Gogari Face Fertilizer Black Market as Prices Surge

कालाबाजारी से महंगे दाम पर किसान खरीद रहे यूरिया

कालाबाजारी से महंगे दाम पर किसान खरीद रहे यूरियाकालाबाजारी से महंगे दाम पर किसान खरीद रहे यूरियाकालाबाजारी से महंगे दाम पर किसान खरीद रहे यूरियाकालाबा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
कालाबाजारी से महंगे दाम पर किसान खरीद रहे यूरिया

गोगरी। एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखूंट, जमालपुर एवं गोगरी के बाजारो में किसान कालाबजारी के महंगे दाम पर यूरिया खाद खरीद कर रहे हैं। लेकिन कृषि विभाग कालाबजारी करने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं। गोगरी पंचायत के सरपंच विनोद सिंह, इमादपुर बिंद टोली के रहने वाले अजय सिंह, इतबरी सिंह के अलावे कई किसानों ने बताया कि खाद व्यवसायी ने यूरिया खाद की स्टॉक कर महंगे दर पर कालाबजारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 266 रुपए बोरी है, लेकिन किसानों को अधिक कीमत पर खरीदना पड़ रहा है। जिससे किसान काफी परेशान हैं। उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इधर गोगरी एसडीओ सुनंदा ने बताया कि सभी खाद व्यवसायी के स्टॉक की जांच की जाएगी। खाद की कालाबाजारी करने वाले को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने खाद व्यवसायी को नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार के निर्धारित मूल्य पर खाद की बिक्री करने को कहा है। इधर अधिक दाम लेने से किसानों में गुस्सा दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें