सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
खगड़िया के मानसी प्रखंड के बख्तियारपुर में होमगार्ड ओंकारनाथ शर्मा की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। शर्मा ने 1984 से होमगार्ड में सेवा की। विदाई समारोह में कई प्रमुख लोग शामिल...
खगड़िया। एक संवाददाता जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत बख्तियारपुर ग्रामवासी ओंकारनाथ शर्मा उर्फ वकील शर्मा होमगार्ड के पद से सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। उन्होंने 1984 से सेवानिवृत्ति तक बिहार होमगार्ड में अपनी सेवा दी। इस दौरान पश्चिमी ठाठा सरपंच मनोज कुमार, पूर्वी ठाठा के पूर्व उपमुखिया पवन पासवान, पूर्व वार्ड सदस्य अशोक तांती, उनके पुत्र सहायक योजना पदाधिकारी नीरज कुमार के अलावा विकास कुमार, धीरज कुमार, सूरज कुमार, मोदी साह, अश्वनी सिंह, गंडौरी पासवान, विशो पासवान, निशाकर पंडित, अमित कुमार, शंकर दास आदि ने माला पहनाकर विदाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।