Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsElectricity Complaint Resolution Camps Held in Parbatta

परबत्ता के विभिन्न पंचायतों में बिजली शिकायत निवारण शिविर आयोजित

परबत्ता में विद्युत शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप 9 से 14 दिसंबर तक विभिन्न पंचायतों में आयोजित हो रहा है। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर, विद्युत आपूर्ति, बिल वितरण जैसी समस्याओं के लिए आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 11 Dec 2024 12:52 AM
share Share
Follow Us on

परबत्ता। एक प्रतिनिधि परबत्ता के विभिन्न पंचायतों में विभाग द्वारा विद्युत शिकायत निवारण कैंप में आवेदन ली गई। जानकारी के अनुसार प्रखंड के झंझरा सेक्शन विद्युत विभाग के कनीय अभियंता देवेंद्र कुमार गढ़वाल की देख रेख में विद्युत शिकायत निवारण कैंप लगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता नटवरलाल गुप्ता के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर नौ दिसंबर से 14 दिसंबर तक विद्युत शिकायत निवारण कैंप लगाया जा रहा है। जिसके तहत अगर उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत,विद्युत आपूर्ति,विपत्र सुधार, बिल वितरण, भुगतान,नए विद्युत संबंध,कृषि विद्युत संबंध,गलत रीडिंग, खराब मीटर इत्यादि समस्याएं हैं तो वह लिखित आवेदन कैंप में दें। जिसके तहत उक्त शिकायत की जांच कर निश्चित समयावधि के तहत समस्या का निदान किया जाएगा। इधर कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि नौ दिसंबर को महद्दीपुर पंचायत भवन में कैंप लगाया गया था। जिसमें बिल सुधार संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ था। दस दिसंबर को बन्देहरा पंचायत भवन में कैंप लगाया गया। वही 11 दिसंबर को शेरचकला एवं पसराहा पंचायत के उपभोक्ता के लिए शेर चकला पंचायत भवन में कैंप लगाया जाएगा। जबकि 12 दिसंबर को कोलवारा पंचायत के मुखिया के दरवाजे पर, तेरह दिसंबर को सौढ उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय दुधैला में, चौदह दिसंबर को सौढ दक्षिणी एवं खजरैठा पंचायत के उपभोक्ता के लिए भरतखण्ड थाना के बगल में पंचायत भवन में कैंप लगाया जाएगा। मौके पर सारणी पुरुष, मनोज कुमार, सुपरवाइजर राहुल कुमार, मानवबल धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें